Share this
श्रद्धालुओं ने नदियों में लगाई आस्था की डुबकी
Singrauli News: सिंगरौली. मकर संक्रांति पर्व पर नदियों के तट पर पहुंचे लोगों ने आस्था की डूबकी लगाई। इसके बाद सूर्य भगवान(sun god) की पूजा कर तिल व गुड़ के साथ खिचड़ी का दान किया। मंगलवार(Tuesday) को मकर संक्रांति पर्व को लेकर एक तरफ श्रद्धालुओं ने नदियों में डुबकी लगा कर पुण्य कमाने की मंशा से दान किया। वहीं विभिन्न स्थानों पर लगे मेले का लुत्फ उठाया। चितरंगी(Chitrangi) के गोपद-सोन के संगम स्थल स्नान के बाद वहां लगे बर्दी मेेला में हजारों की संया में श्रद्धालु पहुंचे।
शहर सहित ग्रामीण अंचल के कई स्थानों पर मेले का आयोजन
जिले में कई स्थानों पर मेले का आयोजन किया गया। जहां लोगों ने जमकर खरीदारी की। वहीं कई स्थानों पर नदियों के संगम स्थल में श्रद्धालुओं ने पवित्र संक्रांति पर्व( sankranti festival) पर स्नान कर सूर्यदेव के दक्षिणापन से उत्तरापण की संक्रांति पर डूबकी लगाई। जहां संगम स्नान(confluence bath) कर गुड़-तिल का दान किया। मेले में बच्चों ने खिलौने खरीदे और घूमने का आनंद उठाया है। जिले के सरई तहसील अंतर्गत सुरसराई घाट झारा मे मकर सक्रांति के दिन लगभग 10 से 12 दिनों का मेले का आयोजन(organizing a fair) किया गया। इस मेले में सुरक्षा व्यवस्था भी चुस्त दुरुस्त रही। मेले में सरई तहसीलदार उपस्थित(Sarai Tehsildar present) थे।
मेले में झूले, जादूगर एवं गन्ना(swing, magician and cane) सहित विभिन्न चीजों का लोगों ने आनंद लिया। इधर मुयालय के नौगढ़ में भी लोगों ने काचन नदी में स्नान कर हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना(Take bath and worship in Hanuman temple) की। 14 जनवरी मंगलवार को नौगढ़, पचौर, सिंगरौलिया, जयंत, गड़हरा, सिद्धि खुर्द, मालगो, सिद्धि कला, अमलोरी, देवरा, जरहां, कचनी, नवानगर, बैढऩ, खटखरी, माड़ा, परसोहर, बरगवां, गड़ेरिया सहित दर्जनों गांवों के लोगों ने शिकरत की। मेले में लोगों ने मंदिर में भगवान(god in the temple) के दर्शन कर मेले का आनंद उठाया। इधर धौहनी, सरई में भी हजारों श्रद्धालुओं ने मकर संक्रांति के पावन पर्व पर स्नान कर गुड़ तिल का दान किया। पर्व के अवसर पर मेले में भी काफी रौनक रही। इस दौरान मेले में लाई, गुड़, तिल की दुकानों में से गुड़ तिलों की महक मेलों को महकती रही।