SINGRAULI NEWS : सिंगरौली जिले में 3.1 तीव्रता का भूकंप, लोग घरों से बाहर

By Awanish Tiwari

Published on:

singrauli news
ADS

SINGRAULI NEWS -सिंगरौली जिले में शुक्रवार की दोपहर 1:48 बजे बिजली से समृद्ध सिंगरौली में भूकंप का झटका आया। बताया जा रहा है कि शुक्रवार दोपहर आए भूकंप के बाद लोग अपने-अपने घरों से भाग गए थे. वहीं, मौसम विभाग ने भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.1 मापी है. फिलहाल, भूकंप के इस झटकों से किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है, लेकिन ऊर्जा संपन्न सिंगरौली जिले में रहने वाले आम लोग भूकंप के झटकों से डरे हुए हैं.SINGRAULI NEWS

आपको बता दें कि सिंगरौली जिले में कोयला ब्लॉक और बिजली संयंत्रों के कारण यहां की धरती आए दिन हिलती रहती है, लेकिन मार्च में ऊर्जा से समृद्ध सिंगरौली जिले में भूकंप से धरती हिल गई थी. हालांकि, भूकंप की तीव्रता काफी कम थी. इसलिए जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. भूकंप की घटना के बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. लोगों ने बताया कि उन्हें कुछ देर के लिए ऐसा महसूस हुआ जैसे धरती हिल रही हो। भूकंप के झटके महसूस होने के बाद कई लोग अपने घरों से बाहर निकल आए, वहीं मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 3.1 मापी गई.SINGRAULI NEWS

ये भी पढ़े : Assistant Engineer and Sub Passengers transfer: नगरी विकास एवं आवास विभाग ने सहायक यंत्री एवं उपयंत्रीयों का किया ट्रांसफर

Leave a Comment