Singrauli news: एग्लो कोलंबियन स्कूल रजमिलान द्वारा चलाया गया शिक्षा जागरूकता अभियान

By Awanish Tiwari

Published on:

ADS

Singrauli news: एग्लो कोलंबियन स्कूल रजमिलान द्वारा चलाया गया शिक्षा जागरूकता अभियान

सिंगरौली। रजमिलान में संचालित एग्लो कोलंबियन स्कूल द्वारा शुक्रवार को अच्छी शिक्षा हेतु जागरुकता अभियान चलाया गया। इस दौरान नुक्कड़ नाटक (वाद संवाद कार्यक्रम) अंग्रेजी माध्यम से किया गया ।

बाल दिवन के अवसर पर टिफिन बॉटल पेन-कापी इत्पादि सामग्री भी बच्चों में वितरित की गयी। इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की संचालिका श्रीमती कल्पना शुक्ला व उनके समस्त शिक्षक स्टाफ उपस्थित रहें।

Leave a Comment