SINGRAULI NEWS : नगर निगम अध्यक्ष, आयुक्त एवं उपायुक्त ने वार्ड पार्षद के साथ स्थल का किया मुआयना
SINGRAULI NEWS : विंध्यनगर (सिंगरौली ) एनटीपीसी विंध्याचल के विस्थापित परिवार जिन्हें प्लाट से वंचित हैं उन्हें विस्थापित प्लाट मुहैया कराने आज हर्रई ग्राम में ननि अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, आयुक्त डीके शर्मा, उपायुक्त आरपी बैस, पार्षद प्रेमसागर मिश्रा, एसडीओ प्रवीण गोस्वामी सहित अन्य अमला पहुंच स्थल का निरीक्षण किया।गौरतलब हो कि पिछले माह के अंतिम सप्ताह में परिषद की बैठक में विस्थापित परिवारों को प्लाट से वंचित किये जाने का मामला जोर-शोर से उठा था।
जहां सदन में मौजूद विधायक रामनिवास शाह ने आश्वस्थ किया था कि इसके लिए स्थल का निरीक्षण कर शिविर के माध्यम से पात्र हितग्राहियों को प्लाट मुहैया कराया जाएगा। आज दिन सोमवार को अध्यक्ष, आयुक्त व ननि के अधिकारी हर्रई ग्राम पहुंच स्थल का निरीक्षण करते हुये मौके पर पहुंच हल्का पटवारी सहित अन्य अमले को निर्देशित किया और कहा कि विस्थापित पात्र परिवारों को हर हाल में प्लाट मुहैया कराने का उद्देश्य है और उसी दिशा में कार्य किये जा रहे हैं। विधायक रामनिवास शाह के निगरानी में आज स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे ननि अधिकारियों को देख वर्षों से प्लाट के लिए संघर्ष कर रहे हैं पात्र विस्थापित परिवारों में आज एक नई उम्मीद जागी है।