बिना टेंडर 1 करोड़ के काम हुए, EOW ने निगमायुक्त से मांगा ई-टैण्डरिंग का रिकार्ड
Singrauli News: ननि सिंगरौली(Nani Singrauli) में करीब चार साल पूर्व बिना टेंडर के करीब 11 कार्यो को मंजूरी देने के मामले में ईओडब्ल्यू ने निगमायुक्त से ई-टैण्डरिंग का रिकार्ड(Record of e-tendering) माँगा है। इस बारे में रीवा में पदस्थ उप निरीक्षक भावन सिंह ने पत्र भेज कर आयुक्त से 6 बिन्दुओं पर जानकारी मांगी है।
गौरतलब है ननि के द्वारा विशिष्ट अतिथि व्यक्ति के आगमन की व्यवस्था के लिए बैढ़न अम्बेडकर चौक एवं गनियारी तिराहा, स्टेट बैंक कॉलोनी बिलौंजी से एनसीएल बाउण्ड्री, सामुदायिक भवन बिलौंजी से एच टाईप कॉलोनी बाई ओर डामरीकरण के कार्य, वार्ड 40 रैनबसेरा का मरम्मत एवं पुताई कार्य, चूनकुमारी स्टेडियम, वार्ड 42 अटल सामुदायिक भवन का मरम्मत एवं पेंटिंग कार्य, मंच निर्माण, वार्ड 42 में स्टोन डस्ट फिलिंग का कार्य, सर्विस रोडो में के साथ-साथ एसबीआई चौराहा से एनसीएल बाउण्ड्री तक एवं चौराहा से एलआईजी कॉलोनी तक बाउण्ड्री एवं सेन्ट्रल वर्ज की मरम्मत एवं पेंटिंग के कार्य शामिल हैं। वही नवजीवन विहार जोन के अंतर्गत सेक्टर 1 से 4 में सामूहिक शौचालयों का मरम्मत एवं नाली रिपेयरिंग का कार्य को बिना ई-टेंडर के ही सौप दिये गये थे।