Singrauli News: बेटे के संदिग्ध मौत की जांच की मांग लेकर एसपी आफिस पहुंचा पिता

By Ramesh Kumar

Published on:

Singrauli News

Singrauli News: मोरवा थाना क्षेत्र के झिंगुरदह इलाके के निवासी गोपाल सिंह पिता स्व. लालमन सिंह ने सोमवार को पुलिस अधीक्षका कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज करायी कि उनका बेटा छोटू सिंह 04/05/24 को बारात देखने पिडरताली में लक्ष्मण सिंह के यहां गया था। सुबह चार बजे फोन से पता चला कि छोटू की तबीयत बहुत खराब है–Singrauli News

आनन फानन में परिजन पहुंचे तब तक छोटू सिंह की मृत्यु हो चुकी थी। मृतक के पिता गोपाल सिंह का कहना है कि छोटू सिंह की मौत सामान्य नहीं है। उन्होने बताया कि मृतक के पीठ पर खरोचदार चोट के निशान हैं तथा शरीर के कई जगहों पर धब्बों के निशान देखे गये थे। उन्होने पिड़रताली के संदेहियों के नाम पुलिस से साझा करते हुये बताया कि इनके द्वारा ही मृतक के साथ मारपीट की गयी जिससे उसकी मौत हो गयी।

पीड़ित गोपाल सिंह ने बताया कि बेटे की मौत के पश्चात उसकी बहू की तबीयत ज्यादा खराब हो गयी थी जिस कारण वह आवेदन नहीं दे सका था। सोमवार को मृतक के अन्य परिजनों के साथ पिता ने आवेदन देकर संदिग्ध मौत की जांच कराये जाने की मांग की है। पीड़ित पिता ने मांग किया है कि उसके बेटे छोटू सिंह की मौत की पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या के एंगल से जांच करायी जाय जिससे उनके बेटे के हत्यारों को सजा मिल सके।

ये भी पढ़े :Grand Pre-Wedding: अंबानी परिवार इटली के लिए रवाना, कल से शुरू होगी ग्रैंड प्री-वेडिंग पार्टी

Leave a Comment