SINGRAULI NEWS : एनआरसी बैढ़न में कुपोषित बच्चों को भर्ती कराने में मैदानी अमला सुस्त
अभी पोषण पुनर्वास केन्द्र बैढ़न में मात्र 8 बच्चे ही हैं भर्ती, कलेक्टर के निर्देश भी बेअसर
सिंगरौली। जिला मुख्यालय बैढ़न के पोषण पुनर्वास केन्द्र बैढ़न में कुपोषित बच्चों को भर्ती कराने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकताओं की कोई विशेष दिलचस्पी नही दिख रही है। आलम यह है कि मौजूदा समय में केवल 8 कुपोषित बच्चे ही भर्ती हैं।
गौरतलब है कि पोषण पुनर्वास केंद्र एनआरसी एक स्वास्थ्य सुविधा है। जहां गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों को भर्ती किया जाता है और उनका इलाज किया जाता है। इन केंद्रों में बच्चों को चिकित्सा और पोषण संबंधी देखभाल दी जाती है। पोषण पुनर्वास केंद्र में बच्चों के साथ उनकी मां भी रह सकती है। वही सरकार ने पोषण पुनर्वास केंद्र में बच्चों के लिए दी जाने वाली सुविधाओं में मुख्य रूप से बच्चों की नियमित देखभाल, बच्चों के पोषण पर अभिभावकों को सलाह, बच्चों के वजन में कम से कम 15 प्रतिशत की वृद्धि के बाद डिस्चार्ज, डिस्चार्ज के बाद हर 15 दिन में दो महीने तक चार बार फॉलो-अप करने का प्रावधान है। कुपोषित बच्चों को भर्ती कराने का आंगनवाड़ी के साथ-साथ मैदानी स्वास्थ कार्यकर्ताओं को भी है।
लेकिन जिले में अधिकांश महिलाएं कुपोषित बच्चों को एनआरसी बैढ़न में भर्ती कराने विशेष दिलचस्पी नही लेते। आलम यह है कि मौजूदा समय में पोषण पुनर्वास केन्द्र बैढ़न में 8 कुपोषित बच्चे ही भर्ती हैं। जबकि एनआरसी बैढ़न में कुपोषित बच्चों को भर्ती करने के लिए 21 बेड हंै। इसके बावजूद कुपोषित बच्चे निर्धारित लक्ष्य के आधे भी भर्ती नही हो रहे हैं। यदि कुछ महीने पर आंकड़ों पर गौर करे तो अक्टूबर माह में 13, नवम्बर में 15 भर्ती थी। हालांकि दिसम्बर माह में निर्धारित आंकड़ो को पूरा कर लिया है। मौजूदा समय में केवल 8 कुपोषित बच्चे ही भर्ती हैं। वही एनआरसी के स्टाफ ने बताया कि बच्चों के परिजनों को काफी समझाइस दी जाती है। लेकिन अधिकांश बच्चों के परिजनों को बात रास नही आती और चेकअप के बाद जल्दी उन्हें जाने को रहती है। इस क्षेत्र में अभी भी अंद्धविश्वास है।