कोल इंडिया अंतर कंपनी लॉन टेनिस प्रतियोगिता
Singrauli News: एनसीएल मुख्यालय में कोल इंडिया(Coal India) अंतर कंपनी लॉन टेनिस प्रतियोगिता 2024-25 आयोजित की जा रही है। यह प्रतियोगिता टीम चैंपियनशिप(team championship), ओपेन सिंगल्स, ओपेन डबल्स एवं वरिष्ठ वर्ग ओपेन सिंगल्स, ओपेन डबल्स श्रेणियों में खेली जा रही है। जिसका समापन मंगलवार को किया जाएगा।
कोल इंडिया(Coal India) अंतर कंपनी लॉन टेनिस प्रतियोगिता 2024-25 में सीआईएल की अनुषंगी कंपनियां एमसीएल, एनसीएल, एसईसीएल, डबल्यूसीएल, बीसीसीएल, सीएमपीडीआईएल सहित सिंगरेनी स्थित एससीसीएल की टीम प्रतिभाग कर रही हैं। लॉन टेनिस प्रतियोगिता के दौरान टीम चैंपियनशिप के सेमी फाइनल मैच शनिवार को एसईसीएल एवं बीसीसीएल टीम तथा एनसीएल(NCL) एवं एमसीएल टीम के मध्य खेले गए। जिसमें एसईसीएल की टीम ने बीसीसीएल की टीम को 2-0 अंकों से हराकर एवं एनसीएल की टीमए एमसीएल की टीम को 2-1 अंकों से हराकर फाइनल में पहुंची। फाइनल मैच मंगलवार को एनसीएल एवं एसईसीएल के बीच खेला जाएगा।