मोटरसाइकिल भी बरामद, जियावन पुलिस की कार्रवाई
Singrauli News: जियावन पुलिस ने ईटार गांव में दबिश देते हुये एक आरोपी युवक के कब्जे से पॉच किलो मादक पदार्थ गांजा(five kilos of drug ganja) जप्त करते ुुहुये मोटरसाइकिल(Motorcycle) बरामद कर गिरफ्तार कर लिया गया । यह कार्रवाई टीआई राजेन्द्र पाठक(Action TI Rajendra Pathak) व उनकी टीम ने एसडीओपी(SDOP) राहुल कुमार सैयाम के मार्गदर्शन में किया है।जानकारी के अनुसार मुखबिरो के जरिये टीआई(TI) को सूचना मिली कि समदा गांव निवासी एक तस्कर भारी मात्रा में मोटरसाइकिल से मादक पदार्थ गांजा बिक्री(sale of drugs and ganja on motorcycle) करने आ रहा है। TI ने पुलिस टीम गठित कर रवाना किया और ग्राम ईटार में घेराबन्दी कर आरोपी सुरेश कुमार कुशवाहा पिता रामलला कुशवाहा उम्र 34 वर्ष के कब्जे से 5 किलो गांजा जिसकी बाजार में कीमत 1 लाख रूपये व प्रयुक्त मोटरसाइकिल(Motorcycle) को जप्त करते हुये आरोपी को गिफ्तार कर एनडीपीएस(ndps) एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
उक्त कार्रवाई में टीआई राजेन्द्र पाठक(TI Rajendra Pathak), एएसआई तेजबहादुर सिंह, जेपी वर्मा, प्रआर गुलाब सिंह, आर बृजेन्द्र सिंह, सौरभ सिंह की भूमिका सराहनीय रही है। वही इधर विंध्यनगर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ कोरेक्स के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार की है। अरोपी के कब्जे से 6 सीसी कोडिन(6 cc codeine) युक्त सीरप बरामद की है। पुलिस(Police) के अनुसार मुखबिरों के सूचना के आधार(Base) पर संदेही करण साकेत पिता लालबाबु साकेत उम्र 22 वर्ष निवासी नवजीवन बिहार सेक्टर नम्बर 4(Navjeevan Bihar Sector Number 4) के कब्जे से 6 सीसी प्रतिबंधित कोडिन युक्त सीरप जप्त(syrup seized) कर कार्रवाई की गई है। आरोपी पर पहले से एक दर्जन विभिन्न मामले के अपराध पंजीबद्ध हैं। उक्त कार्रवाई में टीआई अर्चना द्विवेदी, एएसआई रमेश प्रजापति, संतोष साकेत, प्रआर मुनेन्द्र राणा, संदीप सिंह, नितिन गौतम, रमागोविन्द तिवारी, आर प्रताप कुमार पटेल की भूमिका महत्वपूर्ण रही।