SINGRAULI NEWS : पांच आरोपियों के कब्जे से 10 चोरियों के करीबन 19 लाख रुपये का सोने-चांदी के आभूषण समेत अन्य सामग्री जप्त

By Awanish Tiwari

Published on:

SINGRAULI NEWS : चोरी का माल खरीद ने वाले दो सुनार समेत 5 चोर गिरफ्तार

SINGRAULI NEWS सिंगरौली:कोतवाली क्षेत्र के विभिन्न अंचलो के सूने घरो में रैकी कर चोरी करने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 19 लाख रूपये कीमत के सोने-चांदी के जेवरात को जप्त करने में सफलता हासिल की है। एसपी ने चोरो को पकड़ने के लिए सीएसपी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित किया था।एसपी ने आज मीडियाकर्मियो को बताया की 17 जनवरी को फरियादी शिवप्रसाद मिश्रा पिता गोपाल शरण मिश्रा उम्र 38 वर्ष निवासी पचखोरा ने रिपोर्ट किया कि 15 जनवरी को वह अपने घर में ताला लगाकर बनारस चले गये थे जब 17 जनवरी को बापस आकर देखा तो घर का ताला टूटा व आलमारी का लाक टूटा था।

आलमारी में रखे सोने-चांदी के आभूषण और नगदी 3100 रूपए नही था। कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस बैढ़न ने अज्ञात चोरो के विरूद्ध धारा 331(4), 305(ए)बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। वही विवेचना के विभिन्न सीसीटीवी फुटेज तकनीकी सहायता व आम सूचना संकलन से संदेहियों की पहचान सुनिश्चित की गई। उसके उपरांत 22 जनवरी को आरोपी अनुज प्रताप दुबे उर्फ पेशी पिता स्व. चन्द्रिका राम दुबे उम्र 50 वर्ष निवासी गड़हरा रामजी बसोर पिता बलबीर बसोर उम्र 26 वर्ष निवासी बाघाडीह रामधारी बसोर पिता महिपाल बसोर उम्र 30 वर्ष निवासी बाघाडीह सुरेश सोनी पिता सियाराम सोनी उम्र 48 वर्ष सा. नौगई कृष्णाराम सोनी पिता घासीराम सोनी उम्र 58 वर्ष निवासी बाघाडीह गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों से और भी महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। जिसकी तस्दीक की जाकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। उक्त चोरियों का खुलासा सीएसपी पीएस परस्ते,टीआई अशोक सिंह परिहार, अर्चना द्विवेदी, शिवपूजन मिश्रा, यूपी सिंह, उनि अभिषेक पाण्डेय, संदीप नामदेव, अमन वर्मा उदय सिंह करिहार, विनोद सिंह, केपी सिंह, आरडी बंसल, साहबलाल सिंह, सउनि पप्पू सिंह, अरविंद द्विवेदी, समेत का योगदान सराहनीय रहा।

तीसरी आंख से चोरियों का खुला राज

पुलिस अधीक्षक ने बताया की 17 जनवरी को ग्राम पचखोरा में चोरी करने वाले अज्ञात आरोपियों की पता-तलाश के दौरान घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों एवं शहर के मुख्य मार्गों में लगे पुलिस कंट्रोल रूम के सीसीटीवी कैमरों से प्राप्त हुलिया एवं पूर्व की चोरियों का तरीका वारदात एक समान होने के आधार पर विभिन्न सीसीटीवी कैमरों को देखने पर संदेहियों का हुलिया प्राप्त कर उसी हुलिया के आधार पर पुलिसिया आसूचना तंत्र की सक्रियता एवं तकनीकी सहयोग से आरोपियों तक पहुचा गया । सभी आरोपियों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा उक्त घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया गया।

इन घरो में चोरो ने बनाया था निशाना

एसपी के अनुसार चोरो ने पहले रैकी कर सुनयोजित तरिके से वरदात को अंजाम देते थे। चोरो ने 5 नवम्बर 2023 को सुधान्शु कुमार शाह निवासी नौगढ़,16 जनवरी 2024 को फरियादी छत्रपति सिंह निवासी पुलिस लाईन पचौर, 20 अप्रैल 2024 को भास्कर मिश्रा निवासी पचखोरा, 10 जून 24 को फरियादी वंशपति प्रसाद शर्मा निवासी पचखोरा, 3 जून 24 को फरियादी राजेन्द्र प्रताप सिंह दुबे निवासी पचखोरा, 13 जून 24 को फरियादी गंगोत्री पनिका निवासी पचौर, 15 जुलाई 24 को फरियादी रामानुज चौधरी निवासी डीएव्ही रोड बैढ़न,16 से 22 अगस्त 24 के मध्य को फरियादी पूजा जाटव निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी पचखोरा , 10 अक्टूबर 24 को फरियादिया रचना सिंह पति अमित सिंह चौहान निवासी बिलौजी तेलियान, 16 जनवरी को फरियादी शिवप्रसाद मिश्रा निवासी पचखोरा के घर में सोने चांदी के गहने एवं नगदी 3100 रूपए चोरी हुई थी। जहा कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोरो के विरूद्ध अपराध कर पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी थी।

Leave a Comment