Share this
Singrauli News: गोरबी पुलिस ने धारदार हथियार के दम पर लोगों के बीच दहशत फैलाते व्यक्ति को गिरफ्तार कर कार्यवाही की है।
गौरतलब है कि लोस चुनाव के कारण नवागत पुलिस अधीक्षक सुश्री निवेदिता गुप्ता के निर्देश पर निगरानी बदमाश, हिस्ट्रीशीटर व गुडों पर नकेल कसी जा रही है। इसी क्रम में कस्बा भ्रमण में लगी गोरबी पुलिस ने सूचना के आधार पर एसडीओपी सिंगरौली (SDOP Singrauli) के के पांडे के निर्देशन, थाना प्रभारी मोरवा निरीक्षक अशोक सिंह परिहार के कुशल नेतृत्व में चौकी प्रभारी गोरबी भिपेंद्र पाठक द्वारा को गोरबी बस्ती मेनरोड शराब दुकान के पास लोहे का बका लहराकर राहगीरों को डरा रहे आरोपी द्वारिका प्रसाद बैस उर्फ मुंशीलाल पिता श्रीकांत बैस उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम करैला थाना मोरवा को धर दबोचा-Singrauli News
ये भी पढ़े :Mahindra Bolero: भारतीय बाजार में कहर ढाने आ गई, महिंद्रा बोलेरो की शानदार कार
जिसके कब्जे से एक नग लोहे का अवैध बका जप्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध धारा 25 बी आर्म्स एक्ट की कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी भिपेंद्र पाठक के साथ प्रधान आरक्षक राजकुमार तिवारी, नरेंद्र यादव व आरक्षक कयामुद्दीन अंसारी की अहम भूमिका रही।
ये भी पढ़े :Indian Bank Vacancy: इंडियन बैंक नई भर्ती की अधिसूचना जारी, जल्द करे आवेदन