SINGRAULI NEWS : 9 सौ 80 हेक्टयर भूमि के लिए खनिपट्टा के लिए दिया है आवेदन, सबसे ज्यादा वनभूमि होगी प्रभावित
SINGRAULI NEWS । महान कोल माईन्स में एक और बड़ा उद्योग लगने वाला है। जे.के सीमेंट लिमिटेड के लिए आवेदन पत्र दिया गया है। जहां भूमि आरंक्षित करने के लिए कार्यवाही शुरू हैं।
गौरतलब है कि महान कोल माईन्स की लीज करीब 10 साल पूर्व निरस्त कर दी गई थी। जहां महान कोल माईन्स की दोबारा बोली हुई। जहां जे.के सीमेंट लिमिटेड को मिला है। बताया जा रहा है कि जे.के सीमेंट के अटार्नी ललन कुमार परियोजना प्रमुख ने महान कोल माईन्स खनिपट्टा आवेदन दिया हैं। जानकारी के अनुसार करीब 9 सौ 80 हेक्टयर भूमि में जे.के सीमेंट उद्योग लगेंगा। बताया जा रहा है कि इसमें सबसे ज्यादा करीब 975 हेक्टयर भूमि वन परिक्षेत्र रेंज बैढ़न की भूमि है और माड़ा रेंज के अमिलिया गांव की निजी भूमि 4 हेक्टयर एवं सरई रेंज के बुधेर गांव की करीब 2 हेक्टयर समेत कुल मध्यप्रदेश शासन एवं निजी भूमि का करीब 6 हेक्टयर रकवा उद्योग कंम्पनी के आधीन आयेंगा। शेष 975 हेक्टयर भूमि वन क्षेत्र की है। हालाकि उक्त वन भूमि के बदले में उतना ही रकवा प्रस्तावित जे.के सीमेंट लिमिटेड कम्पनी अन्य जिलें में वृक्षारोपण कर वन विभाग को मुहैया करायेंगी। सूत्र बता रहे है कि खनिज विभाग मे उक्त कार्रवाही तेज हो गई है। चर्चा यह भी हैं कि जे.के सीमेंट कम्पनी अगले कुछ महीनो बाद संभवत: अपना उद्योग स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू कर देगा। फिलहाल देवसर विधान में शीघ्र ही एक और उद्योग कम्पनी स्थापित होने जा रही है। जिसकी कवायत चल रही है और ऐसे में लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेगें।
गोल्ड ब्लॉक के बोलीदार ने मांगा 40 एकड़ रकवा
तहसील चितरंगी क्षेत्र के ग्राम मैन्धवा के गुरहर पहाड़ गोल्ड खनिज ब्लॉक के अधिमानी बोलीदार इन्वर्ट टेक कन्सलटेंट प्राईवेट लिमिटेड मौजूदा नाम कुन्दन गोल्ड माईन्स प्राईवेट लिमिटेड ने कलेक्टर के यहां आवेदन देकर 40 एकड़ अतिरिक्त भूमि रकवा मुहैया करायें जाने की मांग किया हैं। कुन्दन गोल्ड माईन्स प्रा.लि ने ऑफीस सहित गोल्ड माईन्स संबंधित अन्य कार्य करने के लिए उक्त जमीन मुहैया करायें जाने के लिए आवेदन दिया हैं। हालांकि चर्चा यह भी है कि इसी आधार पर उक्त कम्पनी आगे की कार्रवाही करेगा या फिर अन्य किसी को बिक्री कर देगा। इस पर अभी कुछ कह पाना जल्दबाजी होगी।
गोल्ड खनिज परियोजना का कार्य ठण्डे बस्ते में
चितरंगी तहसील के ग्राम मैन्धवा के गुरहर पहाड़ गोल्ड खनिज ब्लॉक का कामकाज पूरी तरह से बंद हैं। सूत्र बता रहे है कि संचालनलय भौमिकी तथा खनिकर्म मध्यप्रदेश भोपाल ने प्रभारी अधिकारी खनिज शाखा सिंगरौली से निरीक्षण कर जानकारी मांगी गई हैं कि वर्तमान कुन्दन गोल्ड माईन्स प्रा.लि पक्ष 21 मार्च 2023 आश्य सूचना पत्र जारी किया गया है। भारत सरकार पर्यवारण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा उक्त ब्लॉक क्षेत्र में अधिमानी बोलीदार द्वारा अन्वेषण कार्य नही किए जाने के संबंध में विभाग द्वारा प्रमाण पत्र चाहा गया हैं। आवंटित उक्त ब्लॉक क्षेत्र में अधिमानी बोलीदार ने अन्वेषण कार्य किया है अथवा नही के संबंध में वन के साथ खनिज विभाग संयुक्त स्थल निरीक्षण कर जानकारी प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया हैं। चर्चा यह भी है कि कुन्दन गोल्ड माईन्स ने गुरहर पहाड़ के कामकाज के प्रगति को ठप्प रखा है।