SINGRAULI NEWS : नवानगर थाना क्षेत्र में शराब पीकर ट्रेलर चलाना एक चालक को महंगा पड़ गया। दिनांक 09.03.2024 को थाना नवानगर क्षेत्र के निगाही मोड मे थाना नवानगर पुलिस टीम द्वारा वाहन चेंकिग की जा रही थी, उसी दौरान टेलर कमांक सीजी 10 बीएम 7037 के चालक द्वारा नशे की हालात मे तेज रफ्तार से ट्रेलर चलाकर आया, जिसे पुलिस द्वारा रोका गया किन्तु टे्रलर चालक द्वारा वाहन न रोककर भागने का प्रयास किया गया, जिसे घेराबंदी कर पकडकर वाहन चालक रामसुभग पाल पिता दयाराम पाल उम्र 20 वर्ष निवासी चमेली मोड थाना बैढन का मेडिकल परीक्षण जिला अस्पताल बैढन से कराया गया,
जिसमे चालक के शराब के नशे मे होने की पुष्टि होने पर टेलर कमांक सीजी10बीएम 7037 को मौके से जप्त कर इरत.क. 264/2024 धारा 185,130/177 (3) एमव्ही एक्ट का तैयार किया गया तथा न्यायालय में पेश किया गया। नवानगर पुलिस द्वारा यदि उक्त टेलर को जप्त न किया जाता तो निश्चित ही कस्बा नवानगर मे कोई गंभीर घटना घटित हो सकती थी। SINGRAULI NEWS
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक कपूर त्रिपाठी, उपनिरी. गुलाब प्रसाद वर्मा, सउनि अवधेश पटेल, प्र, आर0 ज्ञानेश्वर पटेल, राजा ठाकुर, आर. दिलीप धाकड, अमृत राजपूत का सराहनीय योगदान रहा।SINGRAULI NEWS