Singrauli News: गर्मी ने किया लोगों का जीना मुहाल, सड़कों पर पसरा सन्नाटा

Share this

Singrauli News: जिला मुख्यालय में गर्मी से दोपह में सन्नाटा देखने को मिल रहा है। शनिवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री पार हो गया। मौसम विभाग का पूर्वानुमान यह है कि आने वाले दिनों में लू और तपीश लोगों को अभी और परेशान करेगा—-Singrauli News

ये भी पढ़े :Samsung Galaxy S23 को 35,000 रुपये की छूट के साथ आज ही खरीदें

बाहर झुलसा देने वाली गर्मी से बचने के लिए लोग घरों व कार्यालयों में कूलर-पंखा (cooler fan) व एसी का सहारा ले रहे हैं। इस गर्मी के बीच ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में बिजली कटौती का क्रम भी जारी है। गांवों में लो वोल्टेज रतजगा करा रहा है। एक तो शरीर को चूभने वाली गर्मी दूसरे बिजली कटौती लोगों की सेहत बिगाड़ रहा है।

यह हाल केवल शहर ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्र में ज्यादातर है। इस दौर में अघोषित कटौती से लोग परेशान हो रहे हैं। हेल्प लाइन नंबर पर हर रोज पांच सौ से एक हजार के बीच शिकायतें पहुंच रही हैं लेकिन समाधान केवल डेढ़ सौ के करीब किया जा रहा है।

ये भी पढ़े :Singrauli News: बिना डिग्री ग्रामीण अंचल में संचालित थी झोलाछाप डॉक्टर की क्लीनिक

Ramesh Kumar
Author: Ramesh Kumar

Leave a Comment