एनसीएल एंड सीसीएल के बीच हॉकी का फाइनल मुकाबला
Singrauli News: एनसीएल की दुद्धीचुआ परियोजना में कोल इंडिया अंतर कंपनी हॉकी प्रतियोगिता(company hockey competition) आयोजित की जा रही है। यह प्रतियोगिता लीग कम नॉकआउट(knock out) आधार पर खेली जा रही है जिसका समापन शनिवार को किया जाएगा। कोल इंडिया अंतर कंपनी(Coal India Inter Company) हॉकी प्रतियोगिता में सीआईएल की अनुषंगी कंपनियां एमसीएल, एनसीएल, एसईसीएल, डबल्यूसीएल, बीसीसीएल, सीसीएल, ईसीएल सहित सिंगरौली स्थित एससीसीएल की टीम(SCCL team) हिस्सा ले रही हैं। इस प्रतिस्पर्धा में अभी तक 14 मैच खेले जा चुके हैं। प्रतियोगिता के सेमी फाइनल मैच शुक्रवार को एसईसीएल एवं सीसीएल टीम एवं एनसीएल व डबल्यूसीएल टीम के बीच खेला गया। जिसमें सीसीएल की टीम एसईसीएल की टीम को हराकर एवं NCL की टीम डब्ल्यूसीएल टीम को हराकर फाइनल में पहुंची। प्रतियोगिता का फाइनल मैच(final match) शनिवार को एनसीएल एवं सीसीएल के बीच खेला जाएगा।