Singrauli News: प्रशिक्षण अच्छा होगा तो मतगणना सरलता से होगी: जिला निर्वाचन अधिकारी

By Ramesh Kumar

Published on:

Singrauli News

Singrauli News: मतगणना का कार्य पूरी सावधानी और सजगता के साथ किया जाने वाला कार्य है। इस कार्य में लगे अधिकारी और कर्मचारी प्रशिक्षण में बताई जा रही बातों के साथ विधियों को अच्छी तरह से समझें। इससे गणना का कार्य सही तरीके से हो सके। प्रशिक्षण अच्छा होगा तो मतगणना सरलता से होगी। उक्त आशय के निर्देश मतगणना कार्य में सलग्न मतगणना कर्मियो के द्वितीय चरण के प्रशिक्षण के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला (Chandrashekhar shukla) के द्वारा दिया गया–Singrauli News

विदित हो कि आज शासकीय महाविद्यालय बैढ़न में मतगणना के कार्य में सलग्न अधिकारियो कर्मचारियो को मतगणना कार्य के दूसरे चरण का प्रशिक्षण कुशल मास्टर ट्रेनरो द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान ईवीएम से की जाने वाली गणना किस प्रकार की जाएगी। इस दौरान क्या-क्या सावधानी रखना है। रेंडम आधार पर चयनित एक वीवीपैट मशीन की पर्चियों का मिलान किस प्रकार उस मतदान केंद्र पर मशीन में डाले गए वोट से किया जाएगा। इसके बारे में अधिकारी व कर्मचारियों को विस्तार से बताया। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को बताया गया कि किस प्रकार उनकी टेबल पर कंट्रोल यूनिट लाई जाएगी।

किस प्रकार कंट्रोल यूनिट की सील को मतगणना एजेंटों को दिखाना है। उसे हटाकर मशीन में डाले गए वोटों की गिनती कर पत्रक तैयार किए जाएंगे। तैयार पत्रकों को किस प्रकार सहायक रिटर्निग अधिकारी तक पहुंचाया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान गणना कर्मियों को कंट्रोल यूनिट पर गणना कार्य का प्रदर्शन भी करके दिखाया गया। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों के प्रश्नों का समाधान किया गया।

प्राजेक्ट के माध्यम से भी बारीकियों से अवगत कराया गया। उन्हें बताया गया कि किस प्रकार मतगणना के बाद पुन: ईवीएम की सीलिंग की जाएगी। इस कार्य में भी किस प्रकार पारदर्शिता रखी जाना है। इसके बारे में विस्तार से बताया गया। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश, एसडीएम राजेश शुक्ला, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी, महाविद्यालय के प्राचार्य एम.यू सिद्दीकी, उपायुक्त नगर निगम आरपी बैस उपस्थित रहे।

ये भी पढ़े :Akhilesh Yadav: सतर्क, सचेत और सावधान रहें…अखिलेश यादव ने वोटों की गिनती से पहले ऐसा क्यों कहा?

Leave a Comment