Singrauli News: अवैध रूप से भण्डारित 105 घनमीटर रेत जप्त, एक जेसीबी व तीन टैक्टरो पर हुयी कार्यवाही

By Ramesh Kumar

Published on:

Singrauli News
Singrauli News: रेत माफिया द्वारा शहडोल में एक पुलिसकर्मी पर वाहन चढ़ाकर हत्या किये जाने तथा सिंगरौली जिले में रेत ठेकेदार की आफिस में घुसकर तोड़फोड़ किये जाने की घटना के बाद खनिज, राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कोतवाली थाना क्षेत्र के हर्रहवा में दबिश दी गई। हर्रहवा में रेत माफिया द्वारा अवैध रुप से बड़ी मात्रा में रेत डंप करके रखी गई थी–Singrauli News
अवैध रुप से रखी रेत को जब्त करने की कार्रवाई की गई। बताया जा रहा है कि डंप कर रखी गई रेत 105 घनमीटर के करीब है, जिसकी कीमत लाखों में है। वहीं संयुक्त टीम ने मुरम के अवैध उत्खनन व परिवहन में लगे तीन ट्रैक्टर व एक जेसीबी मशीन को भी जब्त किया है। मुरम-मिट्टी की हो रही खुदाई शहर में इन दिनों नए मकान बन रहे हैं। नए मकानों में पाटने के लिए मिट्टी व मुरम की आवश्यकता पड़ रही है। लिहाजा लोग सरकारी जमीनों से अवैध रुप से मिट्टी, मुरम की निकासी कर रहे हैं। कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला, एसपी निवेदिता गुप्ता, एसडीएम सृजन वर्मा, सीएसपी पुन्नू सिंह परस्ते और खनिज अधिकारी एके राय के निर्देश पर की गई कार्रवाई में सहायक खनिज अधिकारी कपिलमुनि शुक्ला, विद्याकांत तिवारी, मुनेंद्र सिंह, दीनबंधु, गजानंद कुमार शामिल थे।
शहर के बलियरी क्षेत्र में स्थित सरकारी जमीन से मुरम की अवैध रुप से खुदाई की जा रही थी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर जब्ती की कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि अवैध खनन राजेश शाह पिता मूलचंद्र शाह निवासी जमुआ द्वारा कराया जा रहा था। अवैध रुप से मुरम की खुदाई कराने वाले आरोपी के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण तैयार कर कार्रवाई के लिए कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। रविवार को की गई कार्रवाई से रेत माफिया में हड़कंप मचा रहा।

Leave a Comment