Share this
Singrauli News: जिले के बरगवां थाना क्षेत्र के ग्राम बरैनिया में एक 22 वर्षीय युवती के घर के अंदर पंखे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बरगवां थाना क्षेत्र के ग्राम बरैनिया निवासी एक 22 वर्षीय युवती ने घर में पंखे के सहारे फांसी के फंदे पर झूल अज्ञात कारणो से आत्महत्या कर ली है-Singrauli News
बरगवां पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बरैनिया निवासी अरुण कुमार पटवा की 22 वर्षीय पुत्री पूनम पटवा ने बीती रात उस वक्त पंखे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जिस वक्त घर में कोई नहीं था। फांसी लगाने का कारण फिलहाल अज्ञात है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतार कर अपने कब्जे में लेते हुए मर्ग कायम किया और पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
ये भी पढ़े :Singrauli News: नवागत आयुक्त ने किया शहर भ्रमण, साफ सफाई का लिया जायजा
और इस पूरे मामले पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की मौत किन कारणों से हुई है। फिलहाल इस पूरे मामले पर छानबीन शुरू कर दी गई है।