Singrauli News: चितरंगी तहसील में तेज बारिश, वैढ़न क्षेत्र में हुई बूंदाबांदी, किसानों की बढ़ी मुश्किलें

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

चितरंगी तहसील में तेज बारिश, वैढ़न क्षेत्र में हुई बूंदाबांदी, किसानों की बढ़ी मुश्किलें

Singrauli News: ऊर्जाधानी में बुधवार की देर रात हुई बूंदाबांदी के बाद गुरुवार को दिनभर आसमान में बादल छाए रहे। शाम के वक्त चितरंगी तहसील क्षेत्र में तेज बारिश हुई और जिला मुख्यालय में बूंदाबांदी का दौर जारी रहा। अचानक से बदला मौसम का मिजाज किसानों की मुश्किलें बढ़ा दिया है।

जिले में तेज चमक-गरज के साथ बारिश(Rain) होने से अन्नदाताओं की धडकऩे बढ़ गई है। वहीं पूरे दिन आसमान में धूंध की तरह बादल छाए रहे। इधर शाम के वक्त वैढऩ इलाके(waidhan areas) में तेज बूंदाबांदी का क्रम चलता रहा। दरअसल, पिछले तीन दिनों से मौसम ने करवट बदल दिया है। जहां तापमान लुढक़ा है। वहीं मौसम खुशनुमा हो गया है। जबकि आसमान में सूर्य देवता बादलों के बीच लुकाछुपी का खेल खेलते रहे। मध्य रात वैढऩ क्षेत्र में तेज चमक-गरज के साथ बूंदाबांदी हुई। जबकि चितरंगी इलाके में तेज बारिश होने से रबी एवं दलहन-तिलहन फसल पानी में भीग गई। मौसम के अचानक करवट बदलने से अन्नदाताओं की चिंता बढ़ गई है। आलम यह है कि गुरुवार की सुबह से ही आसमान में काले बादल मडऱाते रहे। दोपहर के समय भी हल्की बारिश की छीटें पड़ी। फिलहाल मौसम के अचानक करवट बदलने से किसानों को इस बात का डर है कि यदि तेज बारिश का दौर शुरू हो गया तो फसलों को भारी नुकसान होगा।

Leave a Comment