SINGRAULI NEWS : शीत लहर के चपेट में ऊर्जाधानी दिनमान भी पारा लुढ़का
अलाव बना सहारा, शहर से लेकर ग्रामीण अंचलो में कड़ाकें की ठण्ड
सिंगरौली । पिछले दो दिन पूर्व ऊर्जाधानी में अचानक हुई बारिश के बाद ठण्ड बढ़ गई है। आज दिन मंगलवार की सुबह से ही शीत लहर ने पूरे अंचल को अपने आगोश में ले लिया है। तापमान लुढ़क कर न्यूनतम 7 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है।
गौरतलब है कि जिले में आज दिन मंगलवार की सुबह से शीतलहर का जो दौर शुरू हुआ है देर रात तक शीत लहर चलती रही। आलम यह था कि शीत लहर के चलते गलन भरी ठण्ड ने सबको झकझोर दिया है। अंचल में केवल अलाव लोगों के लिए सहारा बना हुआ है। शहर से लेकर ग्रामीण अंचल में कड़ाके की ठण्ड के चलते लोगबाग घरो में अलाव जला रहे हैं। वही पारा भी लुढ़क रहा है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अभी कड़ाके की ठण्ड और पड़ेगी तथा तापमान लुढ़क कर न्यूनतम 4 डिग्री तक जा सकता है।