Singrauli News: साइबर फ्रॉड और गुड टच बैड टच की दी जानकारी

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

साइबर फ्रॉड और गुड टच बैड टच की दी जानकारी

Singrauli News: सिंगरौली. पुलिस मुयालय भोपाल के सामुदायिक पुलिसिंग योजना के तहत महिला सुरक्षा(women safety) शाखा सिंगरौली की ओर से सोमवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जयंत में विशेष जागरूकता कार्यक्रम सृजन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को महिला संबंधी अपराध, पॉक्सो एक्ट, घरेलू हिंसा अधिनियम, साइबर फ्राड(cyber fraud) और गुड टच बैड टच जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूक करना था। इस अवसर पर विद्यार्थियों को महिला हेल्पलाइन नंबर(helpline number) 1090, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 और डायल 100 के उपयोग के बारे में जानकारी दी गई और आपात स्थिति में इन नंबरों पर संपर्क करने की सलाह दी गई। कार्यक्रम में महिला सुरक्षा शाखा की उप निरीक्षक प्रीति साकेत, सउनि अशोक सिंह तोमर, महिला आरक्षक सीआईडी पूर्वा पचौरी, चौकी जयंत से सउनि श्याम बिहारी द्विवेदी, आरक्षक महेश पटेल और समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

Leave a Comment