सुबकते रहे मासूम और होता रहा सम्मान; पत्नी व माताओं के चेहरे पर छाई थी उदासी
Singrauli news: बरगवां के बड़ोखर में हुई चार लोगों की हत्या(murder) के मामले का महज 36 hours में पर्दाफाश कर आरोपियों को धर दबोचने के लिए सिंगरौली पुलिस(Singrauli Police) का सम्मान समारोह जयंत के सूर्यकिरण भवन में आयोजित किया गया। सम्मान समारोह जयंत में नगर निगम(Municipal council) अध्यक्ष देवेश पांडेय द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम में देवसर(Devsar) विधायक राजेंद्र मेश्राम, विकास प्राधिकरण अध्यक्ष दिलीप शाह, कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला, डीएफओ अखिल बंसल, पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री एवं एएसपी शिवकुमार वर्मा आदि मौजूद रहे।