Singrauli News: करणी सेना ने सपा के सांसद रामजीलाल सुमन का किया पुतला दहन

By Awanish Tiwari

Published on:

ADS

जिलाध्यक्ष ने कहा-सपा सांसद सुमन को पाँच जूते मारने वाले को देंगे पाँच लाख रूपये

सिंगरौली। शनिवार को सिंगरौली जिला मुख्यालय के अम्बेडकर चौक पर राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के द्वारा सपा सांसद के अमर्यादित और अभद्र बयान के विरोध में सपा सांसद रामजीलाल सुमन का पुतला दहन किया गया। समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल के द्वारा भारत के महापुरुष राणा सांगा के खिलाफ विवादित टिप्पणी राज्यसभा के सदन में किया गया था। जिसके विरोध में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना सिंगरौली इकाई के द्वारा राजपुत करणी सेना के जिलाध्यक्ष दिग्विजय सिंह की अध्यक्षता में माजन स्थित सर्किट हाउस से अम्बेडकर चौक वैढ़न तक आक्रोश मार्च निकाली गयी जहां शनिवार शाम सपा सांसद सुमन का पुतला दहन किया गया।  इस अवसर पर राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि महापुरुषों का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान, आए दिन अपने राजनीतिक कैरियर को चमकाने के लिए नेताओं के द्वारा भारत के इतिहास को गलत तरीके से सदन में प्रस्तुत करने का ट्रेंड चला है। जोकि अपनी निजी लाभ लेने के उद्देश्य से महापुरुषों का अपमान तक करते हैं। इसलिए ऐसे नेताओं को संसद के किसी भी सदन में रहने का कोई अधिकार नहीं है जो भारत के इतिहास के बारे में गलत टिप्पणी करता हो और सदन में उन्होंने राज्यसभा सांसद से भारत के महापुरुष राणा सांगा के संदर्भ में दिए गए अपने बयान को वापस लेते हुए माफी मांगे। इस दौरान उन्होने ऐलान किया कि किसी भी धर्म या सम्प्रदाय का कोई भी व्यक्ति सपा सांसद श्री सुमन को पाँच जूते मारता है तो उनके द्वारा उसे पाँच लाख रूपये का पुरस्कार दिया जायेगा।

कार्यक्रम के दौरान करणी सेना के पदाधिकारियों तथा सदस्यों के साथ ब्राह्मण समाजा, बाबा अम्बेडकर समाज सहित विभिन्न समुदाय के बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। इस दौरान करणी सेना के प्रवक्ता धीरज सिंह ने कहा कि लोगों के बीच यह भ्रम फैलाया जाता है कि करणी सेना सिर्फ क्षत्रियों का संगठन है। आज के कार्यक्रम में जिस प्रकार से सर्व समाज के लोग शामिल हुये उसको देखकर ऐसे लोगों का मुंह बंद हो गया।

Leave a Comment