Share this
Singrauli News: मतगणना के दिन 4 जून को नेहा इंटरप्राईजेज के कर्मचारी रामकुमार शुक्ला के साथ चाकू से हमला कर हुई लूट के असफल प्रयास में फरार आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुये एसपी निवेदिता गुप्ता ने मामले का खुलासा किया। इसके साथ ही उन्होने लूट की तीन घटनाओं का भी खुलासा किया। जिसमें शामिल तीन आदतन अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुयी है–Singrauli News
पत्रकारों को सम्बोधित करते हुये पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता ने बताया कि मतगणना के दिन चार जून को दोपहर करीबन 12.30 बजे थाना बैढन को सूचना प्राप्त हुई कि बलियारी हनुमान एजेंसी के पास 03 अज्ञात वाईक सवार लडकों के द्वारा किसी किराना व्यापारी सेल्समेन के साथ चाकू से कई बार हमला कर लूट की घटना की गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु अलग – अलग टीम बनायी गई तथा घायल को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया।
फरियादी ने पूछताछ में बताया कि नेहा इंटरप्राईजेज फर्म का 4,00,000 (चार लाख रूपये) झोले मे लेकर अपनी फर्म की एक्टिवा स्कूटी से बैंक में जमा करने जा रहा था। जैसे ही हनुमान एजेन्सी के सामने पहुंचा तभी पीछे से तीन लोग मोटर सायकल से उसकी स्कूटी के बगल मे आये, बीच में बैठे व्यक्ति ने उसकी स्कूटी मे लात मारी जिससे फरियादी रोड पर गिर पडा। मोटर सायकल सवार तीनो व्यक्ति मो. सा. से उतर कर उससे लिपट कर उसका पैसों से भरा झोला छीनने लगे। जब उसने झोला नही छोडा तो मो. सायकल मे बीच मे बैठे व्यक्ति ने उसको चाकू मारा तथा मो.सा. मे पीछे बैठे व्यक्ति ने कट्टा दिखाकर कहा कि पैसों का बैग मुझे दे दो नही तो जान से मार दूंगा तब तक चाकू लिये व्यक्ति ने उसके दोनो हाथो में कई बार मारा लेकिन उसने झोला नही छोडा।
आवाज सुनकर स्थानीय व्यक्ति बचाने लगे तो तीनो व्यक्ति जल्द बाजी में अपनी मो.सा. छोडकर उसकी स्कूटी लूट ले गये तथा भागते समय उनका कट्टा वहीं घटना स्थल पर गिर गया। उक्त कट्टा नकली है जिसकी जाँच कराई जा रही है। पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित टीमों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये घटना स्थल पर आरोपियों द्वारा मौके पर छोडी गई मोटरसाईकल के संबंध मे जानकारी लेने पर पता चला कि उक्त मोटरसाईकल भी आरोपियों के द्वारा एक दिन पूर्व दिनांक 03.06.2024 की रात्रि करीबन 09.00 बजे किसी व्यक्ति से सजहर के जंगल थाना जियावन से लूटी गई थी। आरोपियों के संबंध में तकनीकी सहायता की मदद से ज्ञात हुआ कि उक्त घटना आरोपीगण सलमान खान पिता मुन्ना खान, अरविन्द उर्फ बबलू भांट पिता वृहस्पति, रोहित उर्फ सुलेन्दर भांट पिता वृहस्पति भांट तीनों निवासी बलियरी के द्वारा घटित की गई है।
6 जून को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि तीनों आरोपी बलियरी में बंधा के पास खण्डहरों में छुपे हुए है मुखबिर की सूचना पर वैढन टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपियों को घेराबंदी कर बलियरी बंधा के पास पकड़कर उक्त आरोपियों से घटना के संबंध में पूंछताछ की गई तो तीनों आरोपियों के द्वारा उक्त अपराध कारित करना स्वीकार करते हुये दिनांक 28.05.2024 को बलियरी गैस प्लान्ट नाला के पास थाना बैढन के अपराध क्रमांक 817/24 धारा 392 भादवि के फरियादी / पीडित के साथ चाकू दिखाकर लूट की घटना कारित कर मोटरसाईकल, मोबाईल व रुपये लूटकर भाग जाना, दिनांक 03.06.2024 की रात्रि करीब 09.00 बजे सजहर के जंगल थाना जियावन के अपराध क्रमांक 282/24 धारा 392 भादवि में भी एक व्यक्ति के साथ लूट की घटना कारित कर मोटरसाईकल व मोबाईल लूट कर ले जाना बताया गया है। उक्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर घटना में प्रयुक्त चाकू, मोटर सायकल, स्कूटी, मोबाईल को जप्त कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त तीनों आरोपी आदतन किस्म के आरोपी हैं। कई मामलों में वह पहले भी जेल जा चुके हैं। तीनों कुछ दिनों पूर्व ही जेल से छूटे थे और इस घटना को अंजाम दे दिये।
ये भी पढ़े :सफेद मोतियों वाली ड्रेस में सारा अली खान ने दिखाया हुस्न का जलवा, फोटो देख फैंस हुए एक्साइटेड!