singrauli news : अवैध रेत लोड डम्पर को कोतवाली पुलिस ने किया जप्त, की गयी कार्यवाही

By Awanish Tiwari

Published on:

singrauli news

singrauli news। रेत के अवैध परिवहन के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को ओरगाई रेण नदी से एक अवैध रेत लोड डम्पर को जप्त किया है साथ ही आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की गयी है।

मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 08.03.24 को कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि रेण नदी से लाल रंग के डम्फर में अवैध रूप से रेत का उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा है। मुखबिर सूचना पर थाना बैढ़न पुलिस द्वारा टीम गठित कर ग्राम ग्राम ओरगाई में रेड कार्यवाही कर आरोपी डम्फर चालक अजय बहादुर प्रजापति पिता रामधन प्रजापति उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम सिंगरौलिया के कब्जे से डम्फर क्र. एमपी66जी2831 मय रेत के जप्त किया गया है। एवं आरोपी के विरूद्ध थाना बैढ़न में अप.क्र.360/24 धारा 379,414 भादवि व 4,21 खान एवं खनिज अधिनियम की धाराओं के तहत ट्रैक्टर ट्राली रेत सहित जप्त कर कार्यवाही की गई । प्रकरण में अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन में डम्फर क्र. एमपी66जी2831 के वाहन स्वामी रवि प्रजापति पिता जागबली प्रजापति उम्र 31 वर्ष निवासी मकरोहर थाना बैढ़न जिला सिंगरौली (म.प्र.) को भी आरोपी बनाया गया है।

उक्त कार्यवाही मे निरी.सुधेश तिवारी, सउनि विश्वनाथ रावत,आर.692 गजेन्द्र धाकड, आर 781 अखिलेश माझी की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Leave a Comment