Singrauli News: दहेज प्रथा और घरेलू हिंसा पर आमजनों को किया जागरूक

By Awanish Tiwari

Published on:

दहेज प्रथा और घरेलू हिंसा पर आमजनों को किया जागरूक

Singrauli News: सिंगरौली में सृजन अभियान के तहत बरगवां थाना(Bargawan police station) क्षेत्र के ग्राम गड़ेरिया में विशेष जागरूकता कार्यक्रम सृजन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन महिला सुरक्षा शाखा सिंगरौली(Women Safety Branch Singrauli) की ओर से किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणजनों से संवाद कर उन्हें जागरूक किया। उपस्थित जन समुदाय को महिलाओं एवं girls की सुरक्षा, बाल विवाह, बलात श्रम, दहेज प्रथा एवं घरेलू हिंसा जैसी सामाजिक कुरीतियां, महिला हेल्पलाइन, चाइल्ड हेल्पलाइन एवं डायल 100(Child Helpline and Dial 100) की सेवाओं के उपयोग, साइबर(cyber) अपराध से बचने के उपाय, boys and girls के कौशल उन्नयन सहित बच्चों के हित में कार्य करने वाली संस्थाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में ग्रामीणों को बताया गया कि महिला पुलिस अधिकारी(female police officer) व कर्मचारी Police दीदी के रूप में हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए तत्पर हैं। किसी भी समस्या के लिए निकटतम थाने या helpline number पर संपर्क करने की अपील की गई। इस अवसर पर थाना प्रभारी Bargawan शिवपूजन मिश्रा, महिला सुरक्षा शाखा से SI प्रीति साकेत, आरक्षक धनंजय यादव, विकर्ण प्रताप सिंह उपस्थित रहे।

Leave a Comment