singrauli news: नगर निगम के एमआईसी बैठक का समय बीतने के बाद भी मिनिट्स जारी न होने से खड़े हुये कई सवाल

Share this

singrauli news -भ्रष्टाचार के आरोपियों को मोटी रकम लेकर बचाने की चल रही है चर्चा, हफ्ते भर में मिनिट्स जारी होने का है नियम

singrauli news : अवनीश तिवारी सिंगरौली। नगर निगम सिंगरौली में पिछल्ले हफ्ते एमआईसी की बैठक हुयी बैठक के बाद मिनिट्स जारी करने के नियम है। परन्तु एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी मिनिट्स जारी नहीं हुये। जानकारी के मुताबिक भ्रष्टाचार के आरोप में लिप्त अधिकारियों को लेकर एम आई सी की बैठक की गई थी जिसमें भ्रष्टाचारी अधिकारियों के ऊपर कार्यवाही एवं वसूली राशि को लेकर निर्णय लेना था लेकिन महापौर ने अभी तक मिनिट्स जारी नहीं करवाया है। सूत्र बताते हैं कि महापौर ने आरोपी अधिकारियों को पदमुक्त करने की कार्यवाही का आदेश दिया था लेकिन अभी तक आदेश जारी नहीं हो सका। सूत्र बताते हैं कि मिनिट्स न जारी करने के पीछे एक मोटी रकम लेनदेन की तैयारी चल रही है जिससे भ्रष्टाचारी अधिकारियों पर पद मुक्त की कार्रवाई न की जाए और मोटी रकम लेकर उन्हें अभयदान देने की तैयारी अंदरखाने में चल रही है।

एमआईसी बैठक के बाद नगर निगम में इन दिनों चर्चा का विषय बन गया कि पहली बार नगर निगम में इतनी बड़ी कार्यवाही होने जा रही थी लेकिन अधिकारी एवं महापौर सहित एम आई सी के सदस्यों के बीच ऐसी क्या साथ गांठ बनी की मिनिट्स अभी तक जारी नहीं किया गया। विगत दिवस महापौर ने बयान दिया था कि सोमवार मंगलवार तक मिनट जारी कर दिया जाएगा लेकिन आज दिनांक तक मिनिट्स जारी नहीं किया गया जिसको लेकर तरह-तरह की चचार्एं की जा रही है।

वैसे विस्वस्त सूत्रों ने बताया है कि पदमुक्त कार्यवाही न करने के पीछे लाखों रुपए की मांग की गई है। बड़ा सवाल यह है कि क्या यह मांग पूरा होने के बाद एमआईसी के निर्णय की कार्यवाही बदल दी जाएगी। या फिर दिए गए आदेश पर कार्यवाही की जाएगी यह तो वक्त ही बतायेगा फिलहाल अंदरखाने में तरह तरह की चर्चाएं चल रही हैं।

https://naitaaqat.in/history/news/history-do-you-know-the-old-name-of-singrauli/21/02/2024/171093.html

इनका कहना है

अधिकारी अभी संकल्प यात्रा में व्यस्त हैं। पारिवारिक कार्यक्रम को लेकर मैं बाहर हूं एक दो दिनों के अंदर मिनिट्स जारी कर दिये जायेंगे।

श्रीमती रानी अग्रवाल
महापौर, नगर पालिक निगम सिंगरौली।

Awanish Tiwari
Author: Awanish Tiwari

Leave a Comment