singrauli news : झोपड़ी में लगी भीषण आग, 7 बकरियां जल कर हुयी खाक

By Awanish Tiwari

Published on:

ADS

singrauli news  : सिंगरौली।  पुलिस चौकी नौडिहवा क्षेत्र के झरकटा गांव स्थित एक विधवा महिला के झोपड़ी में शुक्रवार की शाम करीब 5:30 बजे अचानक आग लगने से 7 बकरियां जल कर खाक हो गई। घटना की पुष्टि चौकी प्रभारी उदयचन्द्र करिहार ने की है।

इस संबंध में झरकटा गांव के समाज सेवी राकेश कुमार दुबे ने बताया की गांव के ही बेवा सीमा कोल पति स्व. राजिवलोचन कोल की झोपड़ी में शुक्रवार की शाम करीब 5:30 बजे अचानक आग लग गई। जहां झोपड़ी में बन्द 7 बकरियां जल कर काल के गाल में समा गई। आगजनी की घटना पर काबू पाने के लिए प्रयास किया। लेकिन सफलता नही मिली। यहां के ग्रामीणों ने पीड़ित बेवा सीमा देवी को आर्थिक सहायता राशि दिलाने की मांग कलेक्टर से की है।singrauli news 

Leave a Comment