SINGRAULI NEWS : नगर निगम के स्टोर व वाहन शाखा में हुये करोड़ों के घोटाले की जांच से बच रहे हैं महापौर व अध्यक्ष

By Awanish Tiwari

Published on:

SINGRAULI NEWS

SINGRAULI NEWS  : पीके सिंह को जब से मिला प्रभार बड़े भ्रष्टाचार की लगातार हो रही चर्चा

नई ताकत न्यूज नेटवर्क ,सिंगरौली। नगर निगम में भ्रष्टाचार के आरोप में कई अधिकारी सम्मिलित हैं इसके बावजूद अभी तक इन पर कार्यवाही नहीं हो सकी है। वही नगर निगम के स्टोर सहित वाहन विभाग में करोड़ों के घोटाले की चर्चा हो रही है परन्तु महापौर और अध्यक्ष सिर्फ मौखिक तौर पर जांच करने की बात करते हैं। यहां तक की मॉडल रोड के भ्रष्टाचार के आरोप में पाए जाने वाले अधिकारियों पर भी अब तक कार्रवाई नहीं किया जा सका और ना ही महापौर के द्वारा एमआईसी मीटिंग के बाद मिनट्स जारी किया गया। SINGRAULI NEWS

सूत्रों का कहना है कि रोड में हुये भ्रष्टाचार में लिप्त पाए गए अधिकारियों को बचाने के लिए लाखों रुपए की डिमांड की गई है। सच्चाई क्या है यह तो महापौर ही बता सकती हैं लेकिन अभी तक मिनिट्स जारी न होना कई सवाल खड़ा करता है।वहीं स्टोर एवं वाहन विभाग में करोड़ों के घोटाले को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है। बताया जाता है कि जब से पीके सिंह को स्टोर एवं वाहन विभाग का चार्ज मिला है तब से ना तो ड्राइवर को पीएफ मिला है ना ही समय से पेमेंट वही स्टोर में घटिया सामानों की सप्लाई सहित चहेते ठेकेदारों को काम देने का भी आरोप लग चुका है।

नगर निगम से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि पीके सिंह ने खुद का एक ठेकेदार नगर निगम में बना रखा है जिसका नाम नसीम है नसीम के पास इतना पैसा नहीं है कि वह नगर निगम में ठेकेदारी कर सके लेकिन पीके सिंह की कृपा से लाखों रुपए का कार्य करता है। वही स्टोर से लेकर वाहन विभाग में भारी भ्रष्टाचार को लेकर पी के सिंह चचार्ओं में है। अभी तक कोई जांच नहीं हो सका है। दूसरी ओर लोकायुक्त एवं नगर निगम के जांच में पीके सिंह आरोपी पाए गए हैं इसके बावजूद अभी तक कोई कार्यवाही ना होना नगर निगम के महापौर एवं अध्यक्ष पर कई सवाल खड़े करते हैं। बड़ा सवाल यह है कि आखिर ऐसे भ्रष्टाचारी अधिकारियों को बचाने में क्यों लगे हैं?

सूत्र बताते है कि दलालों के इशारे पर स्टोर में चंद ठेकेदारों को काम दिया जा रहा है। वहीं सूत्रों ने बताया है कि दलालों के साथ अधिकारी की उठक बैठक भी है और इस दलालों के इशारे पर चंद ठेकेदारों को काम देकर करोड़ों का खेल किया जा रहा है ।

 

https://naitaaqat.in/madhya-pradesh/news/riwa-news-friend-fired-pistol-during-liquor-party-raised-gun-with-pride-in-wedding-ceremony/25/02/2024/171575.html

Leave a Comment