Share this
singrauli news : अधेड़ महिला ने फांसी लगाकर दी जान
singrauli news : चितरंगी थाना क्षेत्र के ग्राम पिड़रिया निवासी एक अधेड़ महिला ने शनिवार की दोपहर 2 बजे घर के अन्दर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
पुलिस के अनुसार रामकली सिंह गोंड पति बाबूलाल सिंह गोंड उम्र 40 वर्ष ने घरेलू कलह के चलते घर के अन्दर आज दिन शनिवार की दोपहर के समय फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिस वक्त फांसी पर झूली उस दौरान बाबूलाल फसल काटने गया था। बेटी रेनू सिंह देखी तो रस्सी काट दी। लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।singrauli news
ये भी पढ़े : Singrauli Murder News:बदमाशों ने मां को मारा जान से बेटी को किया घायल बदमाश हुए फरार