Singrauli News: राज्य मंत्री ने पूजा अर्चन कर किया जल संवर्धन अभियान की शुरूआत

By Ramesh Kumar

Published on:

Singrauli News

Singrauli News: राज्य मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग राधा सिंह के मुख्य अतिथि एवं कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला, पूर्व विधायक अमर सिंह, के गरिमामय उपस्थिति में ग्राम पंचायत चितरंगी क्षेत्र के ग्राम खजहवा उर्फ बंधा में स्थित तालाब मे विधिवत पूजा अर्चन एवं श्रमदान कर अभियान को मूर्त रूप दिया गया–Singrauli News

इस अवसर पर उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुये राज्यमंत्री श्रीमती सिंह ने कहा कि जल स्श्रोतो के संरक्षण और पुनर्जीवन के जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत जल स्श्रोतो तथा नदी तालाबो बावड़ी एवं अन्य जल स्श्रोतो के संरक्षण एवं पुनर्जीवन के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। इस पुनीत अभियान में सभी जन प्रतिनिधियों समाजसेवियों जन अभियान परिषद को आगे बड़कर सहभागीता निभानी होगी ऐसी मेरी आपेक्षा है।

अभियान में उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुये कलेक्टर श्री शुक्ला ने कहा कि जिले के 316 ग्राम पंचायतो में इस अभियान की कार्य योजना तैयार कर तालाबो के पुनर्रोद्धार ,जीर्णोद्धार एवं नवीनीकरण का कार्य किया जायेगा। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान चयनित जल संरचनाओं के अतिरिक्त नदी, झील, तालाब, कुआ, बावड़ी के पुनर्जीवन संरचना उन्नयक कार्य स्थानीय सामाजिक एवं जन भागीदारी के माध्यम में कराया जायेगा।

साथ ही जहा पर अतिक्रमण किया गया उन स्थलो को अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा। जल संरचनाओं के किनारो पर अतिक्रमण को रोकने के लिए फेसिंग के रूप वृक्षारोपण भी किया जायेग तथा इनके संरक्षण के लिए सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से जागरूकता अभियान भी चलाया जायेगा।उन्होने कहा है कि कार्य शुरू करने के पूर्व संरचनाओ का फोटो ग्राफ्स एवं कार्य पूर्ण उपरांत अंतिम फोटो ग्राफ्स लिया जायेगा। तालाब, बावडी से संबंधित यदि कोई पुराना इतिहास हो तो उसे संचय कर सूचना बोर्ड पर अंकित किया जायेगा।

ये भी पढ़े :Lok Sabha Elections: आज हटेगी आचार संहिता

Leave a Comment