Singrauli News: साढ़े तीन लाख रूपये लेकर जा रहे मुनीम से दिनदहाड़े बदमाशों ने किया लूट का प्रयास

By Ramesh Kumar

Published on:

Singrauli News

Singrauli News: कोतवाली थाना अंतर्गत बलियरी रोड गनियारी (Balliari Road Ganiyari) में अज्ञात बदमाशों के द्वारा कट्टा और चाकू के दम पर स्कूटी सवार व्यक्ति से लूटपाट करने का प्रयास किया गया। जब बदमाश लूटपाट में सफल नहीं हुए तो गोली चलाने का प्रयास किया लेकिन गोली भी नहीं चल सकी तब चाकू निकाल कर बदमाशों के द्वारा स्कूटी सवार व्यक्ति को पकड़ कर मारने लगे इसके बावजूद रूपयो से भरा बैग युवक ने नहीं दिया और अचानक पकड़ जाने के डर से बदमाश अपनी बाइक को छोड़कर स्कूटी सवार व्यक्ति की स्कूटी लेकर फरार हो गये–Singrauli News

यह पूरी घटना कोतवाली थाना अंतर्गत बलियारी रोड गनियारी का है आस पास के लोगो द्वारा बताया की नेहा एंटरप्राइजेज में काम कर रहे मुनीम मुन्ना शुक्ला गोदाम से लगभग 3.50 लाख रुपए लेकर ऑफिस के लिए जा रहे थे उसी दौरान अचानक से बाइक सवार तीन बदमाशों के द्वारा मोटरसाइकिल से आकर उनके ऊपर हमला कर दिया। हमले के वजह से मुनीम मुन्ना शुक्ला नीचे गिर गये। बदमाशों के द्वारा मुनीम के पास रखे पैसे को लूटने का प्रयास किया गया लेकिन मुनीम मुन्ना शुक्ला ने पैसे को नहीं छोड़ा।

बदमाश जब पैसे नहीं लूट सके तो गोली चलाने का प्रयास किया लेकिन कट्टा से गोली नहीं चल सकी और कट्टा वहीं फेंककर चाकू निकाल कर हमला करने लगे। इस बीच मुन्ना शुक्ला घायल हो गए। अचनाक बदमाश पकडे जाने के डर से अपनीं मोटरसाइकिल छोड़ मुनीम मुन्ना शुक्ला की स्कूटी ले कर फरार हो गए। पुलिस को जैसे ही घटना की जानकारी लगी मौके पर पहुँच कर घायल मुनीम मुन्ना शुक्ला को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। घटना की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है।

ये भी पढ़े :Varun Dhawan: वरुण धवन ने पिता बनने का पहला वीडियो शेयर करते हुए बेटी होने की खुशी जाहिर की…

Leave a Comment