singrauli news : विधायक एवं कलेक्टर ने सौ दिवसीय निःक्षय अभियान का किया शुभारंभ

By Awanish Tiwari

Published on:

ADS

singrauli news : राष्ट्रीय क्षय उन्मलन कार्यक्रम अंतर्गत सौ दिवसीय निःक्षय शिविर अभियान का शुभारंभ जिला ट्रामा सेंटर के सभागार में सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री राम निवास शाह के मुख्य अतिथि में एवं कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला के गरिमामय उपस्थिति सम्पन्न हुआ। उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुये विधायक सिंगरौली ने कहा कि टीबी हारेगा देश जीतेगा इस अभियान में हम सभी को बड़चड़कर हिस्सेदारी निभानी होगी ताकि आने वाले समय पर अपने गाव को आपके ग्राम पंचायत को एवं जिलें को टीबी जैसी बिमारी से मुक्त किया जा सके।

वही कलेक्टर श्री शुक्ला ने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने में सभी विभागो बताया गया कि इस अभियान को सफल बनाने में सभी विभागों की महत्वपूर्ण भूमिका है जिसमें पंचायत विभाग महिला बाल विकास एवं स्वयंसेवी संस्थाएं शामिल हैं। अगर गांव में टीवी के संभावित रोगियों को जल्द से जल्द चिन्हित कर उन्हें जांच केंद्र तक पहुंचाया जा सके तो उन्हें तुरंत उपचार मिल सकता है।

मुख्य अतिथि द्वारा अपने उद्बोधन में टीबी हारेगा देश जीतेगा से शुरुआत करते हुए कहा कि सभी लोग इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी निभाए ताकि आने वाले समय में आपके गांव को आपके ग्राम पंचायत को और सिंगरौली को टीबी जैसी बीमारी से मुक्त किया जा सके। तत्पश्चात निःक्षय वाहन को हरी झण्डी दिखाकर पंचायतो की ओर रवाना किया गया। तत्पश्चात औषधि केन्द्र करते हुये दवाई के संबंध में जानकारी ली गई। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एन.के जैन, प्राधिकरण के पूर्व उपध्यक्ष नरेश शाह, पार्षद संतोष शाह, सुन्दर शाह, डॉ. कल्पना रवि, डॉ. विशेष सिंह, डॅा बालेन्दु शाह, आशीष पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment