सिंगरौली न्यूज: मोरवा पुलिस ने लापता नाबालिका को किया बरामद, आरोपी गिरफ्तार

By Awanish Tiwari

Published on:

सिंगरौली पुलिस ने लापता नाबालिका को किया बरामद, आरोपी गिरफ्तार

सिंगरौली न्यूज : मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के मोरवा थाना क्षेत्र से लापता 16 वर्षीय नाबालिका को पुलिस ने खोज निकाला और परिजनों को सौंप दिया। इस मामले में पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी सुमित सोनी (22) को गिरफ्तार किया, जिस पर नाबालिका के अपहरण और दुष्कर्म का आरोप है।

गौरतलब है कि 28 जनवरी को नाबालिका के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस की जांच में सामने आया कि पड़ोस में रहने वाले आरोपी ने उसे बहला-फुसलाकर भगाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी पर विभिन्न धाराओं सहित पॉक्सो एक्ट और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

बड़ी तस्वीर: पुलिस की मुस्तैदी से नाबालिका को बचा लिया गया, जिससे ऑपरेशन मुस्कान की सफलता को और मजबूती मिली है। ऐसे अभियानों से कानून-व्यवस्था को सख्त करने में मदद मिल रही है।

Leave a Comment