हीरानगर पुलिस ने 48 घंटे में किया सफलता
Indore News: पुलिस थाना हीरानगर ने जोमेटो डिलीवरी बॉय के साथ हुई हत्या के प्रयास की घटना का 48 घंटे के भीतर पर्दाफाश कर दिया। हत्या के प्रयास में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे लूटा हुआ मोबाइल और घटना में प्रयुक्त कार बरामद की गई।घटना 3 फरवरी 2025 की रात को हुई, जब मजरूह दीनदयाल नामक जोमेटो डिलीवरी बॉय न्यायनगर से विजयनगर की ओर जा रहा था। रास्ते में चार अज्ञात लड़कों ने उसे रोका और खाने का पैकेट मांगा। मना करने पर उन्होंने उसे पकड़ लिया और एक लड़के ने चाकू से जान से मारने की कोशिश की। घायल अवस्था में मजरूह ने शोर मचाया, जिसके बाद पुलिस की 100 डायल गाड़ी मौके पर पहुंची और उसे अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस ने घटना के बाद सी.सी.टी.वी(CCTV). फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से आरोपी की पहचान की। आरोपी लगातार अपनी लोकेशन(Location) बदलते रहे, लेकिन पुलिस ने करीब 200 सी.सी.टी.वी. कैमरे खंगालने के बाद उनकी पहचान की और ट्रेस किया।5 फरवरी को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी संदिग्ध हालत में सांवेर रोड के पास खड़े हैं। पुलिस टीम(police team) ने घेराबंदी कर चारों आरोपियों को पकड़ लिया। आरोपी चिराग, अर्जुन, लवकेश और अनुराग ने हत्या के प्रयास और लूट की घटना को स्वीकार किया।इनसे लूटा गया मोबाइल(Mobile) और घटना में प्रयुक्त कार बरामद की गई है, जबकि चाकू की तलाश जारी है। आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी इंदौर के विभिन्न थानों में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।
गिरफ्तार आरोपी:
1. अर्जुन पिता विनोद पारुसिया, उम्र 21, निवासी रामनगर बड़ी भमौरी
2. चिराग उर्फ हनुमान उर्फ गोलू पिता कमल शर्मा, निवासी रामनगर बड़ी भमौरी
3. लवकेश उर्फ लक्की पिता राजेश शिंदे, उम्र 18, निवासी छोटी भमौरी
4. अनुराग पिता राजेंद्र सोलंकी, उम्र 23, निवासी सुरेन्द्र नगर