Singrauli News: नगर निगम आयुक्त ने की बीएलसी घटक के तहत निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवासो की समीक्षा

By Awanish Tiwari

Published on:

बार -बार समझाइश एवं नोटिस देने के बाद भी समय पर आवास निर्माण पूर्ण नहीं करने वालो से राशि वशूल करने की करे कार्यवाही:आयुक्त

Singrauli News: सिंगरौली विगत दिवस ननि आयुक्त श्री डी.के शर्मा के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के बी. एल. सी. घटक की प्रगति की समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में आयुक्त को अवगत कराया गया कि बीएलसी घटर के तहत 1526 अपूर्ण आवास जो पिछले 5 वर्षों से हितग्राहियों द्वारा पूर्ण नहीं किए जा रहे है।जिससे निकाय की जिलेवार प्रगति निम्न स्तर पर है आयुक्त द्वारा उक्त के संबंध में अप्रसन्नता व्यक्त की गई।निगमायुक्त ने निर्देश दिये कि वार्ड प्रभारी उपयंत्री एवं सहायक यंत्री निरंतर हितग्राहियों के आवासों पर जाकर आवासो के निर्माण कार्य के प्रगति की अवलोकन करे। ऐसे हितग्राही जिनके द्वारा निर्माण में रूचि नही ली जा रही उन्हे नोटिस जारी कर आवास निर्माण के लिए जारी राशि वशूली करने की कार्यवाही सुनिश्चित कराये।

निगमायुक्त के द्वारा निर्देश दिया गया की की आगामी बुधवार(Wednesday) तक 186 छत लेवल लंबित आवासों को शत प्रतिशत पूर्ण कराना सुनिश्चित करे एवं अपने अपने वार्डो के अधीनस्त फाउंडेशन एवं चौखट लेवल तक के लंबित आवासों को जल्द से जल्द पूर्ण(completed soon) कराए। जिन हितग्राहियों द्वारा बार -बार समझाइश एवं नोटिस तमिल के बाद भी समय सीमा पर आवास को पूर्ण नहीं किए जा रहा है उन्हें चिनिह्त कर शासन के नियमानुसार दी गई किस्तों की राशि आर.आर.सी(R.R.C) दर्ज कर उनकी अंचल संपत्ति से वसूली कराया जाना सुनिश्चित करें। बैठक में कार्यपालन यंत्री(executive engineer) वी बी उपाध्याय ,वार्डो के सहायक यंत्री व उपयंत्री एवं चउंल कंसलटेंट(Chounal Consultant) सुशिल कुमार उपथित रहे ।

Leave a Comment