Singrauli News: नगर निगम क्षेत्र के बीच सड़कों पर खड़े आवारा पशुओं से मिलेगी निजात – नगर निगम आयुक्त

By Ramesh Kumar

Published on:

Singrauli News
ADS

Singrauli News: नगर पालिक निगम सिंगरौली आयुक्त डी.के. शर्मा के निर्देशानुसार नगरीय क्षेत्र शहर में साफ-सफाई, अवैध जगहो पर अतिक्रमण जैसे समस्याओं का निराकरण लगातार किया जा रहा है और वही बीच सड़कों पर आवारा पशुओं का जमावड़ा आये दिन देखने को मिलता था और पशुओं के कारण सड़क दुर्घटनाये होती रहती थी–Singrauli News

ये भी पढ़े :Saria Cement Latest Rate: सरिया सीमेंट के रेट में हुआ भारी परिवर्तन, अब ये है एक बोरी सीमेंट और एक टन सरिया का रेट

वही मिली जानकारी के अनुसार, विगत दिवस नगर निगम उपायुक्त राजस्व आर.पी. बैस के द्वारा शहर में निरीक्षण किया गया था जो आज सुबह शहर में जगह-जगह आवारा पशुओं को नगर निगम अमला द्वारा मोरवा के कुशमई मे नगर निगम द्वारा निर्मित गौशाला में पशु वाहन से पहुंचाया गया और वही बताया जा रहा है कि प्रतिदिन नियमित रूप से इस तरह की कार्यवाही जारी रहेगी। इस दौरान पशु मालिकों से अपील की गयी है कि अपनी-अपने पशुओं को बांधकर रखें, पशुओं को खुला छोड़ने पर कार्यवाही की जायेगी।

ये भी पढ़े :Ladli Bahna Awas Yojana: इन महिलाओं को मिलेंगे 2 लाख रुपये, देखें आवास योजना की लिस्ट

 

Leave a Comment