Singrauli news: नगर निगम के अतिक्रमण अमले ने हटाया रिलायंस चौराहे का अतिक्रमण

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

नगर निगम के अतिक्रमण अमले ने हटाया रिलायंस चौराहे का अतिक्रमण

अतिक्रमणकारियो की दी गई सख्त हिदायत अगली बार होगी जप्ती की कार्यवाही

सिंगरौली ।। नगर पालिक निगम सिंगरौली के अतिक्रमण अमले के द्वारा अतिक्रमणकारियो पर बड़ी कार्यवाही कर रिलायंस चौराहे के समीप किये अतिक्रमण को हटाया गया। ज्ञात हो कि उपखण्ड अधिकारी सिंगरौली श्री सृजन बर्मा के द्वारा निगर निगम आयुक्त की ओर इस आशय का पत्र भेजा गया था कि रिलायंस चौराहे के समीप खाली जगह पर अतिक्रमण कर दुकाने लगाई जा रही है। जिस कारण रहवासियों को काफी दिक्कत का सामाना करना पड़ रहा है।

उक्त के तारतम्य में निगमायुक्त श्री डी.के शर्मा के निर्देशन पर निगम के अतिक्रमण प्रभारी श्री प्रवीण गोस्वामी के अगुवाई में निगम के अतिक्रमण अमले के द्वारा रिलायंस चौराहे के समीप खाली जगह पर बनी अवैध बस्तियों को हटाने की कार्यवाही करने के साथ ही अतिक्रमणकारियो को उचित स्थान पर स्थानांतरित किया गया। साथ ही हिदायत दिया गया कि दोबारा अतिक्रमण करने पर सामान जप्ती की कार्यवाही किया जायेगा। इस दौरान सहायक यंत्री डी.के सिंह, आलोक टीरू, उपयंत्री विशाल खत्री, इन्द्रवेश यादव, जीतेन्द्र, विष्णुपाल, अमिताभ यादव, स्वच्छता निरीक्षक पवन बरोडे, विशाल सोनी, कैलाश शाह, सफाई दरोगा अशोक त्रिपाठी, धर्मेन्द्र रोहित चौरसिया सहित पुलिस बल के सिपाही उपस्थित रहे।

Leave a Comment