SINGRAULI NEWS : नगर निगम के स्टोर जांच संदेह के घेरे में, जांच टीम से सेटिंग बैठाने में लगा स्टोर प्रभारी

By Awanish Tiwari

Published on:

SINGRAULI NEWS

SINGRAULI NEWS : सिंगरौली: नगर निगम सिंगरौली में भ्रष्टाचार का पहाड़ बन गया है अभी तक कोई भी ऐसी जांच संपन्न नहीं हो पाई है जिसमें दोषियों पर कोई उचित कार्रवाई की गई हो वही आपको बता दें कि नगर निगम के स्टोर एवं वाहन विभाग में करोड़ों का गोलमाल किया गया है नगर निगम के परिषद बैठक में स्टोर का विधिवत जांच करने की मांग किया गया एवं टीम भी गठित कर दी गई लेकिन अभी तक जांच नहीं हो सका है सूत्र बताते हैं की जांच टीम को प्रभावित करने के लिए स्टोर प्रभारी सेटिंग बैठने में लगे हैं वहीं स्टोर प्रभारी पहले ही भ्रष्टाचार के आरोप में लिप्त हैं क्योंकि लोकायुक्त ने इनपे पहले ही भ्रष्टाचार के आरोप में एफआईआर दर्ज कर दिया है।

लेकिन नगर निगम में नए कमिश्नर आने के बाद भी भ्रष्टाचार के आरोपियों को पद से हटाया नहीं गया दूसरी ओर वाहन शाखा में भी डीजल एवं वाहन मेंटेनेंस के नाम पर प्रति महीना लाखों रुपए का बन्दरबाट करने वाला वाहन प्रभारी, स्टोर प्रभारी भी है।SINGRAULI NEWS

ये भी पढ़े : Anganwadi Supervisor Bharti: हजारों पदों पर निकली भर्ती, जल्द भरें फॉर्म

सूत्र बताते हैं कि वाहन प्रभारी,स्टोर प्रभारी का एक चर्चित एवं स चहेता ठेकेदार के इशारे पर डीजल एवं स्टोर में भारी गोलमाल किया है। वही इस चहेते ठेकेदार के दुकान पर बैठकर पूरा डील किया जाता है अब यह देखना बाकी होगा कि नए कमिश्नर क्या ऐसे भ्रष्टाचारी आरोपी अधिकारियों पर कार्यवाही करते हैं या नहीं। अगर कार्यवाही नहीं होती है तो नगर निगम की किरकिरी एवं जनप्रतिनिधियों का बेज्जती सहित नगर निगम के पढ़े-लिखे अधिकारियों के ऊपर भ्रष्टाचारी अधिकारी हावी का कलंक लगेगा।।SINGRAULI NEWS

आगे – राज्य मंत्री के हाथों भ्रष्टाचार के आरोपी को 26 जनवरी को मिला उच्च निर्माण इंजीनियरिंग का प्रमाण पत्र

Leave a Comment