Singrauli News: जहरीली गैस से बन्द कमरे में श्रमिक की मौत

By Awanish Tiwari

Published on:

जहरीली गैस से बन्द कमरे में श्रमिक की मौत

Singrauli News: कोतवाली क्षेत्र बैढ़न के वार्ड क्रमांक 39 बलियरी मार्ग रामनाथ आटा चक्की के पास बन्द कमरे में मॉनो कार्बन डाईऑक्साईड ऑक्सीजन के कारण एक श्रमिक की दम घुटने से मौत हो गई। मृतक सोनभद्र के दुभ्भा गांव का रहने वाला था।

जानकारी के अनुसार बलियरी रोड(Balieri Road) में रामनाथ आटा चक्की के पास एक किराये के मकान में मृतक राकेश पनिका पिता किशनु पनिका उम्र 35 वर्ष निवासी दुभ्भा थाना बभनी सोनभद्र उ.प्र. रहता था। 1 फरवरी की रात में खाना बनाकर सो गया था और दो दिन तक लगातार कमरा न खुलने पर आज तीसरे दिन भी कमरा न खुलने पर आसपास के लोगों ने खटखटाया। 9 बजे तक दरवाजा न खुलने पर लोगों को शक हुआ और आसपास(nearby) के लोगों को बुलाकर दरवाजा तोड़ा गया। जहां श्रमिक मृत हालत में पड़ा हुआ था। वही बन्द कमरे में कोयले की सिकड़ी पड़ी थी। जहां प्रथम दृष्ट्या में शक हुआ है कि मॉनो कार्बन ऑक्साईड ऑक्सीजन जहरीली गैस के कारण उसकी मौत हुई है। पार्षद ने इसकी सूचना कोतवाली(Kotwali) को दी। पुलिस मौके से पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। कोतवाली पुलिस ने प्रथम दृष्ट्या में मानी है कि कोयले की जहरीली गैस(poisonous gas) के कारण श्रमिक की मौत हुई है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

Leave a Comment