हत्या के आरोपी को अमलोरी से किया गिरफ्तार
Singrauli News: सिंगरौली के खुटार क्षेत्र के ग्राम बुधेला में जमीनी विवाद में अपने ही भतीजे की मारपीट कर हत्या करने वाले आरोपी को चौकी पुलिस(outpost police) ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक बीते गुरुवार को फरियादी अंजलि शर्मा पुत्री स्व. अशोक कुमार शर्मा ने खुटार चौकी में आरोपी बसंत शर्मा निवासी बुधेला ने आलोक शर्मा की मारपीट कर हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज कराई। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी(accused) के खिलाफ मामला दर्ज किया। घटना के बाद आरोपी बसंत शर्मा घटना के बाद से मोबाइल बंद कर फरार हो गया था। आरोपी की पता तलाश के लिए पुलिस टीम को रवाना किया। चौकी पुलिस ने आरोपी बसंत शर्मा पिता रामसुंदर शर्मा उम्र 55 वर्ष को अमलोरी(Amlori) से अभिरक्षा में लिया। घटना के बारे में पूछताछ की गई तो अपने भतीजे आलोक शर्मा की पुराने जमीनी विवाद के कारण डंडे से मारपीट कर हत्या करना स्वीकार किया।
आरोपी को Court में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। कार्रवाई में कोतवाली टीआइ(TI) अशोक सिंह परिहार, एसआइ अभिषेक पाण्डेय, चौकी प्रभारी साहबलाल सिंह, एएसआइ राजेश मिश्रा सहित चौकी पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।