Singrauli News: नाबालिग लडकी से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को नवानगर पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर किया गिरफ्तार

By Ramesh Kumar

Published on:

Singrauli News

Singrauli News: नवानगर थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति द्वारा शिकायत दर्ज करायी गयी कि करन कोल नामक युवक द्वारा उसकी नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार किया गया था रिपोर्ट दर्ज कराने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। मामले को गंभीरता से लेते हुये नवानगर पुलिस ने अलग अलग टीमों के साथ छापेमारी की जिसपर आरोपी को निगाही नर्सरी के जंगल से गिरफ्तार करने में सफलता मिली है–Singrauli News

मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 22.06.2024 को फरियादिया थाना नवानगर जिला सिगरौली की थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि आरोपी करन कोल थाना नवानगर जिला सिंगरौली (म.प्र.) के द्वारा इसकी लडकी उम्र करीबन 12 वर्ष के साथ घर में घुसकर जबरन गलत काम (बलात्कार) किया है तथा रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। जिस पर थाना नवानगर मे अपराध धारा 450,376, 376एबी 354(डी), 506 आईपीसी 5एम /6,11/12 पाक्सो एक्ट पंजीबद्ध कर तुरंत पुलिस अधीक्षक अति. पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक विंध्यनगर को अवगत कराया गया।

जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया कि टीम बनाकर तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें, जिसके पालन में थाना नवानगर से अलग-अलग 02 टीमे गठित की गई, जो पुलिस टीम द्वारा आरोपी के सम्भावित स्थानो नवानगर, जयन्त, बैढन, माडा, नगवा, बधौरा मे लगातार छापेमारी की गई, किन्तु आरोपी लुक छिप रहा था, जिसे तकनीकी सहयोग की मदद लेकर आज दिनांक 24.06.2024 को निगाही नर्सरी के जंगल से गिरफ्तार गया है, उक्त घटना से मोहल्ले में सनसनी फैल गई थी, तथा लोगो मे काफी आक्रोश था, जो आरोपी की गिरफ्तारी से आमजन पुलिस के कार्य की सराहना की गई है।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक डॉ0 ज्ञानेन्द्र सिंह, उनि गुलाब प्रसाद वर्मा, सउनि अवधेश पटेल, म.प्र.आर. 385 श्यामवती, आर. राजा ठाकुर, आर. अमृत राजपूत एवं वेद प्रकाश शुक्ला का सराहनीय योगदान रहा।

ये भी पढ़े :Mughal Harem : मुगल हरम में महिलाएं विलासितापूर्ण जीवन जीती थीं, हरम में ऐसे-ऐसे हलादों से गुजरना पड़ता था 

Leave a Comment