singrauli news। नवागत एसडीएम सुरेश जादव ने अपना पदभार ग्रहण करने के बाद निर्वाचन आयोग के निर्देश के परिपालन में सेक्टर अधिकारियो/सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ चुनावी तैयारी संबंधी बैठक की। श्री जादव ने मतदान केन्द्र पर बुनियादी सुविधाओं एवं निर्वाचन संबंधी आम मतदाता की समस्या के संबंध रिपोर्ट प्रस्तुत करने एवं योजना बध्द समुचित एवं सुचारू रूप से निर्वाचन संपन्न कराने संबंधी तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों/ कर्मचारियों को आदर्श आचार संहिता के समुचित अनुपालन हेतु निर्देशित किया।उक्त समीक्षा बैठक में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आशीष जैन तहसीलदार ऋषि नारायण सिंह मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत चितरंगी हरिश्चंद्र द्विवेदी सहित 34 सेक्टरों के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।singrauli news
Nai Taaqat Live
---NaiTaaqat---