नवागत एसपी मनीष खत्री ने पदभार ग्रहण कर अधिकारियों की ली बैठक
कहा- कानून व्यवस्था को बेहतर बनाना रहेगी पहली प्राथमिकता
अवनीश तिवारी
सिंगरौली। सिंगरौली जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने बुधवार को अपना पद्भार ग्रहण् कर लिया। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले जिले भर के थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी के साथ बैठक कर जिले की स्थिति को समझा इसके बाद नवागत एसपी मनीष खत्री मीडिया से रूबरू हुए और उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं गिनाई। उन्होने कहा कि साइबर क्राइम, महिला अपराध और नशे के विरुद्ध कार्यवाही उनकी टॉप प्रायोरिटी में रहेगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि वह इस बात का भी पूरा ख्याल रखेंगे की हर जरूरतमंद व्यक्ति के पास जल्द से जल्द पुलिस की सहायता पहुंच जाए और उन्हें पूरी तरीके से न्याय और सुरक्षा मिले इसका भी पूरा ख्याल रखा जायेगा।
एक सवाल के जवाब में अभी हाल ही में आईबी की रिपोर्ट में सिंगरौली जिले में नक्सली मूवमेंट के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा की वरिष्ठ अधिकारियों और जिले के अधिकारियों से पूरी तरह से जानकारी लेकर निगरानी करेंगे। इसके अलावा उन्होंने पुलिस बल की कमी से जूझ रहे थानों में नवीन पदस्थापना की बात भी कही है।
ज्ञात हो कि बीते दिनों सिंगरौली पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता का स्थानांतरण छिंदवाड़ा के लिए हो गया था तथा छिंदवाड़ा एसपी मनीष खत्री को सिंगरौली जिले का पुलिस अधीक्षक बनाया गया था। सिंगरौली जिले में कानून व्यवस्था को दुरूस्त करना नये एसपी के लिए चुनौती होगी।