हिर्रवाह में 33 करोड़ 20 लाख की लागत से निर्मित सीएम राइज विद्यालय भवन बनकर तैयार हुआ है।
Singrauli News: अगले संत्र में विद्यालय की कक्षांए नवीन भवन में संचालित होंगी। नव निर्मित विद्यालय भवन का सिंगरौली विधानसभा(Singrauli Assembly) के विधायक राम निवास शाह एवं कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला(Collector Chandrashekhar Shukla) ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया तथा मौके पर उपस्थित अधिकारियों(officials) को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। विदित हो कि सीएम राइज विद्यालय भवन का निर्माण 5 एकड़ की भूमि पर किया गया है। विद्यालय भवन में 49 कक्षों का निर्माण कराया गया है जिसमें प्राचार्य कक्ष, उप प्रचार्य कक्ष, लायब्रेरी, किचन, डायनिंग हाल के साथ-साथ केमेस्ट्री, बायो, कम्प्युटर लैब, स्टाफ रूम, ड्राइंग, डांस रूम , मल्टीपरपज हाल का निर्माण कराया गया है। साथ ही सभी कक्षों में इंटरनेट, सीसीटीव्टीही कैमरे लगाए गए हैं। निरीक्षण के दौरान पार्षद संतोष शाह, जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह, कार्यपालन यंत्री प्रदीप चडार, सहायक यंत्री विपिन त्रिपाठी, सुश्री तेजस्वी शुक्ला, विद्यालय के प्राचार्य उपस्थित रहे।