Singrauli News: नव विवाहिता ने कमरे में लगाई फांसी, ज्वालामुखी मंदिर में चार दिन पहले हुई थी शादी

By Awanish Tiwari

Published on:

ज्वालामुखी मंदिर में चार दिन पहले हुई थी शादी

Singrauli News: सिंगरौली सोनभद्र जिले के पिपरी थाना क्षेत्र के न्यू मार्केट में एक नवविवाहिता का शव कमरे में फांसी पर लटकता मिला। शव देखकर आसपास के लोगों द्वारा स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज महिला के मायके वालों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ह्रै।

मामले में asp कालू सिंह ने बताया आस्था पत्नी कुश निवासी न्यू मार्केट की शादी चार दिनों पूर्व शक्तिनगर स्थित ज्वाला मुखी मंदिर(Jwala Mukhi Temple) में हुई थी। लडक़ी वैढऩ की रहने वाली थी। चार दिनों तक सब कुछ सामान्य चल रहा था गुरुवार की सुबह लगभग 10 बजे जब विवाहिता के कमरे को खटखटाया गया तो दरवाजा नहीं खुला काफी प्रयास के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो घर वालों ने दरवाजा तोडकऱ देखा तो उसका शव पाइप के सहारे लटका दिखा। विवाहिता के घर वालों ने मामले की सूचना घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मायके वालों को सूचना दे दी गई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Comment