singrauli news : हिंडाल्को के लापता इंजीनियर का नहीं लगा कोई सुराग, जांच में जुटी पुलिस

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

singrauli news  : हिंडाल्को के लापता इंजीनियर का नहीं लगा कोई सुराग, जांच में जुटी पुलिस

सिंगरौली-सिंगरौली जिले के बरगवां स्थित महान अल्युमिनियम प्लांट के ऑटो शॉप विभाग में कार्यरत इंजीनियर आशीष कुमार राय बीते सोमवार सुबह 8 बजे से ही लापता हैं। जिनका 30 घंटे बाद भी कुछ पता नहीं चल सका। इसके बाद उनके अधिकारियों ने उनकी गुमसुदगी की सूचना थाने में दर्ज कराई है।

बरगवां निरीक्षक शिव पूजन मिश्रा के अनुसार कयास लगाए जा रहे हैं कि पत्नी से विवाद के कारण ही उन्होंने अपना घर छोड़ा है। बरगवां निरीक्षक ने इस मामले में लापता आशीष कुमार राय की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करते हुए विवेचना शुरू कर दी है। इधर कंपनी के अधिकारियों की माने तो रविवार को वह अपने सहकर्मियों के साथ पिकनिक पर गए थे। जहां से लौटने के बाद किसी मामले को लेकर उनका विवाद उसकी पत्नी से हुआ था। इसके बाद अगली सुबह उन्होंने बिना किसी को बताएं घर छोड़ दिया।

Leave a Comment