SINGRAULI NEWS : आदिवासी किसान की हत्या करने वाला आरोपी नेता पुत्र का सुराग नहीं

By Awanish Tiwari

Published on:

SINGRAULI NEWS
ADS

SINGRAULI NEWS  : पुलिस की अलग-अलग टीमें कर रहीं तलाश ,दस हजार रुपए का इनाम है घोषित

SINGRAULI NEWS  . आदिवासी किसान की हत्या करने के मामले में फरार भाजपा नेता का पुत्र आरोपी आशीष वैश्य का सुराग पुलिस नहीं लगा पाई है। बल्कि चालक लाले कोल को गिरफ्तार कर पुलिस ने कार्रवाई में खानापूर्ति कर लिया है। गन्नई खाड़ीटोला में आदिवासी किसान इंद्रपाल अगरिया को भाजपा नेता लाले वैश्य का पुत्र आशीष वैश्य व चालक लाले कोल ने ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दिया है। हत्या के ममाले में काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस ने आरोपी चालक को गन्नई के जंगल से गिरफ्तार कर लिया है। जिसे न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। मगर अभी तक भाजपा नेता का पुत्र पुलिस गिरफ्त में नहीं आया है। हालांकि पुलिस दावा कर रही है कि दो टीमें फरार आरोपी की तलाश कर रही है। घटना के पांच दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी आशीष वैश्य का पता पुलिस नहीं कर पाई है।

ये भी पढ़े : यामाहा एमटी 15 इस बाइक के स्पोर्ट्स एडिशन के साथ धमाकेदार एंट्री करेगी

ये भी पढ़े : MP NEWS : उज्जैन का आपत्तिजनक वीडियो वायरल, पुलिस ने दी सफाई

Leave a Comment