एनएसयूआई मध्य प्रदेश ने लॉन्च किया पोल खोल अभियान
सिंगरौली। एनएसयूआई छात्र संगठन मध्य प्रदेश ने लॉन्च किया पोल खोल अभियान जिसके तहत मध्य प्रदेश के समस्त सरकारी स्कूलों की वास्तविकता की जांच की जाएगी तथा सरकारी स्कूलों की हालात को उजागर किया जाएगा एनएसयूआई छात्र संगठन के द्वारा यह अभियान सरकारी स्कूलों की हालात को बेहतर कराने को लेकर चलाया जा रहा है जिससे बच्चों की बेहतर शिक्षा मिले व अच्छी व्यवस्था उपलब्ध हो,
एनएसयूआई छात्र संगठन के कार्यकर्ता खुद मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों के सरकारी स्कूलों में जाएंगे वहां निरीक्षण करेंगे तथा उस स्कूल की वास्तविकता को उजागर करेंगे।
शिक्षा का सच सामने, 12200 स्कूल एक शिक्षक के भरोसे, 9500 में बिजली नहीं, और 1700+ स्कूलों में शौचालय भी नहीं। मध्य प्रदेश सरकार के खोखले दावों को बेनकाब करने हृस्ढ्ढ का ‘स्कूलों की पोल खोल अभियान की शुरुआत होने जा रहा है जिससे अब छात्र खुद ही सवाल पूछेंगे मध्य प्रदेश सरकार से जिससे जवाब देना होगा।