Share this
Singrauli News: लगभग 5 से 6 माह की मजदूरी का पाने हेतु आज दूसरा दिन धरना प्रदर्शन जारी
सिंगरौली बैढ़न जिला मुख्यालय के बैढ़न के पास नौगढ़ मे निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज बिल्डिंग के मुख्य गेट पर कार्य बंद कर मजदूर अपने मजदूरी की राशि पाने को लेकर एटक यूनियन के बैनर तले राष्ट्रीय आवाहन पर काम बंद धरना प्रदर्शन कर अपने मजदूरी की मांग पर आज दूसरे दिन अड़े हुये हैं और वही धरना प्रदर्शन अभी भी जारी है।Singrauli News
वही मजदूर बताते है कि लगभग 22 मजदूर जिसमें महिला पुरुष दोनों लगभग 5 से 6 माह तक मजदूरी का कार्य लगभग 8 से 12 घंटे तक किये है जिसमें एक – एक मजदूर का लगभग 10 हजार से लेकर 28 हजार रूपये तक का मजदूरी बकाया है जो संतोष यादव डीवीपीएल कम्पनी लिमिटेड का पेटीदार ठेकेदार है जो मजदूरी का रुपया लेकर गायब है जिसको लेकर जिला कलेक्टर, एसडीएम, कोतवाली थाना बैढ़न, नवानगर थाना और कंपनी के मुखिया को इस बात की सूचना दी गयी इसके बावजूद भी मजदूरों का मजदूरी पैसा अभी तक न मिलने के कारण मजदूर मजदूरी का पैसा पाने हेतु धरने पर बैठे हुये हैं ।
मौके पर कामरेड संजय नामदेव, अरुण सिंह सहित कई मजदूर महिला पुरुष का धरने पर बैठे हुये है और वही मजदूरों ने जिला प्रशासन से माँग की है कि जल्द से जल्द मजदूरी का पैसा दिलाये जाने का फिर से आग्रह किया है ।